क्या खत्म हो गया पुजारा और रहाणे का टेस्ट करियर? विराट कोहली ने दिया ये जवाब
भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली से चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के भविष्य के बारे में पूछा गया तो वह पूरे विश्वास के साथ उनका बचाव नहीं कर पाये और उन्होंने इस बारे में गेंद चयनकर्ताओं के पाले में डाल दी.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में भी चतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का बल्ला खामोश रहा. पुजारा ने जहां छह पारियों में 20.67 की औसत से 124 रन बनाए. वहीं रहाणे के बल्ले से छह पारियों में 22.67 की औसत से 136 रन निकले. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 1-2 से हार के बाद दोनों पर टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.
भारतीय कप्तान ने आगे कहा, चयनकर्ता क्या फैसला करते हैं, मैं स्पष्ट रूप से यहां बैठकर टिप्पणी नहीं करूंगा. बता दें कि सीरीज़ शुरू होने से पहले ही ऐसा कहा जा रहा था कि अगर पुजारा और रहाणे का बल्ला खामोश रहता है तो फिर दोनों का टेस्ट करियर खत्म हो जाएगा