विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने इंडिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। पहली बार इस टूर्नामेंट में खेल रहे अल्मोड़ा के 20 वर्षीय लक्ष्य ने हमतवन एच एस प्रणय को एक घंटे तक चले मुकाबले में 14-21, 21-9, 21-14 से पराजित किया। तीसरी वरीयता प्राप्त लक्ष्य का सामना अब मलयेशिया के नग तेज योंग से होगा, जिन्होंने आयरलैंड के नहाट न्गुयेन को एक घंटे नौ मिनट में 9-21, 21-8, 21-16 से बाहर का रास्ता दिखाया।
प्रणय और लक्ष्य में करीबी मुकाबला हुआ। प्रणय ने पहला गेम जीतने में सफल रहे लेकिन युवा खिलाड़ी लक्ष्य ने दूसरे गेम को अपने नाम कर मुकाबला बराबरी का कर दिया। निर्णायक गेम में प्रणय ने 6-1 की बढ़त के साथ अच्छी शुरुआत की लेकिन लक्ष्य ने वापसी करते हुए स्कोर 11-9 कर दिया।
उन्होंने ब्रेक के बाद अगले 11 में से नौ अंक अपने नाम कर मैच जीत लिया। विश्व चैंपियन सिंगापुर के लोह कीन मात्र 33 मिनट में रूस के सर्गेई सिरांतो को 21-16, 21-13 से हराकर अंतिम चार में पहुंचे। अब उनका सामना कनाडा के ब्रायन यंग से होगा, जिन्होंने डेनमार्क के किम ब्रून को 52 मिनट में 21-19, 21-18 से हराया।
सात्विक-चिराग की जोड़ी भी जीती
सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी सिंगापुर के ही योंग केई टेरी व लोह कीन हीन को 39 मिनट में 21-18, 21-18 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची। हरिथा एम हरिनारायण व आशना राय की जोड़ी ने मिश्रित युगल में हमवतन जमालुद्दीन अनीस व रुद्राणी जयसवाल को 21-16, 21-16 से हराया।
ईशान भटनागर व साई प्रतीक को मलयेशिया के ओंग यू सिन व तेओ ई यी के हाथों मात्र 19 मिनट में 7-21, 7-21 से हार मिली। मिश्रित युगल में वेंकट गौरव प्रसाद व जूही देवांगन की जोड़ी को मलयेशिया के चेन टैंग जी व पेक येन वेई से 10-21, 13-21 से हार झेलनी पड़ी। नितिन एचवी व अश्विनी भट्ट की जोड़ी को सिंगापुर के ही योंग केई टेरी व टैन वेई हान से 15-21, 19-21 से मात मिली।