रीयल मैड्रिड ने बार्सिलोना को 100वीं बार हराकर स्पेनिश लीग सुपर कप के फाइनल में बनाई जगह
फेडरिको वाल्वेरडे के दूसरे हाफ में किए निर्णायक गोल की मदद से रीयल मैड्रिड ने बार्सिलोना को 3-2 से हराकर स्पेनिश लीग सुपर कप के फाइनल में जगह बनाई। रीयल मैड्रिड की बार्सिलोना पर यह 100वीं जीत है। कोरोना महामारी के कारण स्पेनिश सुपर कप का आयोजन सउदी अरब में हो रहा है। इससे पहले, रीयल मैड्रिड की ओर से विनी जूनियर ने करीम बेंजेमा के पास पर 25वें मिनट में गोल किया। हालांकि, बार्सिलोना की ओर से लुक डी जोंग ने 41वें मिनट में बाएं किनारे से शाट लगाया जो गोल पोस्ट को पार कर गया। पहले हाफ तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहे।
दूसरे हाफ में रीयल मैड्रिड के लिए बेंजेमा ने बाक्स के सेंटर से शाट मारकर गोल किया और टीम को बढ़त दिलाई। लेकिन उसकी यह बढ़त ज्यादा देर बरकरार नहीं रही और बार्सिलोना के अंसु फाती ने जोर्डी अल्बा के पास पर 83वें मिनट में गोल कर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। इसके बाद वाल्वेरडे ने रोड्रिगो के पास पर 98वें मिनट में गोल कर रीयल मैड्रिड को फिर बढ़त दिला दी। यह गोल अंत में जाकर निर्णायक साबित हुआ जिसने टीम को फाइनल में पहुंचाया।