Thu. Nov 7th, 2024

जल्द हाॅस्पिटल और ड़िग्री काॅलेज बनावायेगा आईएलए-मोहम्मद जाहिद

आगरा। उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के द्वारा ईस्लामियां लोकल एजेंसी की नई कमेटी का गठन किया था। जिसके बाद आगरा प्रशासन के द्वारा नई कमेटी को चार्ज दिलवाया गया। नई कमेटी में मोहम्मद जााहिद को अध्यक्ष/सदर व आज़म खान मालिक को सेक्रेटरी बनाया गया है।शनिवार को ईस्लाामियां लोकल एजेंसी के नवागत अध्यक्ष/सदर मोहम्मद जाहिद व सेक्रेटरी आज़म खान मालिक के द्वारा राजपुर चुंगी पर स्थित होटल रेड़ कार्पेट में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।
प्रेसवार्ता के दौरान आईएलए के अध्यक्ष व सदर मोहम्मद जाहिद व सेक्रेटरी आज़म खान मालिक ने उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ, पुलिस, प्रशासन व मीड़िया का शुक्रिया अदा करते हुये कहा कि ईस्लामियां लोकल एजेंसी की पूर्वं कमेटी को निरस्त किया गया था। जिसके बाद बक्फ बोर्ड़ के द्वारा नई कमेटी का गठन हुआ।
पुलिस प्रशासन द्वारा गत दिनों नई कमेटी को चार्ज दिला दिया गया है। उस समय पुरानी कमेटी के द्वारा कोई भी दस्तावेज नही मिला न ही कोई लेखाजोखा था, न ही किसी किस्म का कोई कैश दिया गया है। आज भी सभी दस्तावेज व समस्त हिसाब किताब भी(नगदी) पूर्व कमेटी के पास है।
आईएलए के अध्यक्ष/सदर मोहम्मद जाहिद ने बताया कि हमारी प्राथमिकता सबसे पहले आईएलए के अंतगृृत आने वाली सभी मस्जिदों में मरम्मत व कलर का काम शुरू करवाना है। वहीे शाही जामा मस्जिद की कई सालो से बढ़ी मीनार टुटी हुई है। इसके लिए सेक्रेटरी आज़म खान मालिक के द्वारा एएसआई को एक पत्र लिखा गया है। जिसमें मीनार लगवाने के लिए अपील की गई है। हमारा मुख्य उदृदेश्य शाही जामा मस्जिद को टूरिस्ट स्पोट बनाना है। अगर कोई पर्यटक आगरा आये तो वह शाही जामा मस्जिद को भी देख कर जाये। वहीं उन्होंने कहा कि आईएलए के अंतगृृत जितनी भी मस्जिदें आती है, उन सभी मस्जिदों के इमामो की जनख्वाह में बढ़ोत्तरी की जायेगी। हम आईएलए को हाईटैक बनाने का काम करेंगे। आईएलए के अंतगृत जल्द ही एक अस्पताल का निर्माण कराया जायेगा। जिसमें सभी समाज के लोगों का ईलाज होंगा। उन्होंने कहा कि आईएलए कक्षा एक से 12वीं तक स्कूल व लडकियों के लिए एक ड़िग्री काॅलेज बनवाने का भी काम जल्द शुरू करेगा। हम आईएलए को हाईटैक बनाने के लिए एक मोबाईल एप्प बनवा रहें है। इस मोबाईल एप्प के माध्यम से आईएलए की सारी जानकारी लोगों तक पहुंचेगी।
आईएलए के अध्यक्ष/सदर मोहम्मद जाहिद ने आईएलए के अंतगृृत आने वाले सभी किरायदारों से अपील करते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड़ के द्वारा आईएलए की नई कमेटी बनाई गई है। सभी किरायदार किराया नई कमेटी को दें, कमेटी के अलावा अगर कोई अन्य किराया मांगता भी है तो उसकी शिकायत तुरंत कमेटी को करेें। लोगों की सहायता के लिए जल्द एक हैल्पलाईन नंबर शुरू किया जा रहा है। जिसके माध्यम से लोग अपनी परेशानी को हम तक पहुंचा सकते है। वहीं हम आईएलए के अंतगृृत एक लाईब्रेरी का भी निर्माण जल्द करवाएंगे।
अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद ने कहा कि आईएलए अपने अंतगृृत तीन नई कमेटीयों का गठन और कर रहा है। पहली कमेटी में शहर के 25 युवाओं को रखा जा रहा है। दूसरी कमेटी में शहर के बुध्दिजीवी लोगों को जगह दी जायेगी। मजलिस – ए- शुराह बनाने की पहल की भी जाएगी।
वही तीसरी कमेटी शहर के लोगों के लिए होगी। जो व्यक्ति कमेटी से जुड़ना चाहेगा उसको इस कमेटी में सदस्य बनाया जायेगा।

सेक्रेटरी आज़म खान मालिक ने कहा कि कमेटी के सारे हिसाब को ऑनलाइन रखा जायेगा। जिससे कि कोई भ्रम की स्थित पैदा न हो सकें। शाही जामा मस्जिद के मुख्य गेट के साथ ही अन्य गेटों पर 24 घंटे गार्डों की तैनाती रहेगी और सीसीटीवी कैमरे भी मस्जिदों में जल्द लगवाने का काम करेंगे। जिससे कि मस्जिद में आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *