शहरी क्षेत्र में विकास:रानी में चार करोड़ की सड़कें स्वीकृत
पाली राज्य सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र में विकास के लिए बजट घोषणा के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा रानी नगर पालिका क्षेत्र में रेलवे फाटक से प्रताप बाजार होते हुए नदी तक 1.5 किलोमीटर एवं मानाराम चौधरी के बेरे से ऑक्सफोर्ड स्कूल से विवेकानंद मॉडल स्कूल होते हुए दूदवर मैन रोड तक 2 किलोमीटर सीसी सड़क को प्राथमिकता से बनाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा 4 करोड़ रुपए जारी किए। रानी नगर पालिका के प्रतिपक्ष नेता इलियास चढ़वा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बजट में रानी शहर में 10 किलोमीटर सड़कें बनाने की जो घोषणा की थी।
उसके तहत प्रथम फेज में उक्त दोनों सड़कें बनाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा विभाग को बजट जारी कर दिया है। दोनों सड़कों के बनने से रानीवासियों को राहत मिलेगी। इस अवसर पर पार्षद सुनील बैरवा,कपूराराम,मो अकरम,मुकेश कुमार,दाखू परिहार,मांगी देवी गर्ग,रेखा माली,बशीरूद्दीन चढ़वा,नीतिन परिहार,हरिसिंह चौहान,हस्तीमाल थावलेचा,दिनेश आदिवाल,सुरेश मेहरा,हुसैना बानू,प्रेम बुनकर व जसाराम के राठौड़ ने सीएम का अाभार जताया।