Thu. Nov 7th, 2024

विराट कोहली को साफ निर्देश जूनियर खिलाड़ी की कप्तानी में खेलना है तो अपना ‘EGO’ साइड करना होगा

भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी है। एक वक्त तीनों ही फार्मेट में कप्तानी करने वाले पूर्व कप्तान को बतौर खिलाड़ी अब टीम में खेलना होगा। पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने विराट को जूनियर खिलाड़ियों की कप्तानी में खेलने से पहले अपने अहम को हटाने का सुझाव दिया है।

बात करते हुए कपिल देव ने कहा, “मैं विराट कोहली के टेस्ट की कप्तानी छोड़ने के फैसले का स्वागत करता हूं। जब से उन्होंने टी20 की कप्तानी छोड़ी तब से ही वह मुश्किल वक्त से गुजर रहे थे। हालिया वक्त में वह काफी परेशान नजर आए और काफी दबाव में दिखाई दे रहे थे। इसी वजह से कप्तानी छोड़ने का विकल्प उनके आजाद होकर खेलने के लिए सही था और उन्होंने इसे चुना

“वह एक परिपक्व इंसान हैं। मुझे पूरा यकीन है कि उन्होंने इस महत्वपूर्ण फैसले को लेने से पहले जरूर ही इसके बारे में काफी सोचा होगा। हो सकता है कि वह कप्तानी का मजा नहीं उठा रहे हों। हम सभी को उनका समर्थन करना चाहिए और उनको शुभकामनाएं देनी चाहिए।”

कपिल ने आगे कहा, “यहां तक की सुनील गावस्कर ने भी मेरी कप्तानी में खेला। मैंने के श्रीकांत और अजहरुद्दीन की कप्तानी में खेला। मेरे अंदर किसी तरह का कोई अहम नहीं था। विराट को भी अपना अहम छोड़ना होता और युवा खिलाड़ियों की कप्तानी में खेलना होगा। इस एक चीज के होने से भारतीय क्रिकेट को काफी फायदा होगा। विराट नए कप्तान और नए खिलाड़ियों का दिशानिर्देश कर सकते हैं। हम विराट जैसे बल्लेबाज को नहीं खो सकते, किसी भी हालात में नहीं।”

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *