औली में शीतकालीन खेलों के लिए राज्य की टीम चयनित
औली में सात से नौ फरवरी तक राष्ट्रीय शीतकालीन खेल प्रस्तावित हैं, जिसके लिए प्रदेश की टीम के चयन के लिए रविवार और सोमवार को औली में ट्रायल हुए। महिला-पुरुष वर्ग की प्रतियोगिताओं के लिए 55 प्रतिभागियों ने आवेदन किया था। ऐसे में औली की अंतरराष्ट्रीय स्की ढलान पर खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया। बेस्ट टाइम के साथ आने वाले खिलाड़ियों का टीम में चयन किया गया। स्की एसोसिएशन आफ चमोली के अध्यक्ष विवेक पंवार ने चयन सूची में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वालों को मेडल भी प्रदान किए। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय स्कीयर प्रीती डिमरी ने प्रतिभागियों के साथ अपने अनुभव साझा किए। स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन के सचिव संतोष पंवार ने बताया कि राज्य की टीम का चयन ट्रायल के आधार पर किया गया है। राज्य शीतकालीन खेल संघ से समन्वय स्थापित कर इन खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण देने के प्रयास किए जा रहे हैं। एसोसिएशन ने शासन-प्रशासन, पर्यटन विभाग और राज्य स्की एंड स्नो बोर्ड फेडरेशन से टीम में चयनित होनहार खिलाड़ियों के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, कोचिंग, ट्रेनिंग सहित एफआईएस मानकों वाले उपकरणों की जरूरत पूरी करने में सहयोग का आह्वान किया। ताकि खिलाड़ी राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
– सलालम रेस : सीनियर पुरुष वर्ग में अनुज भुजवाण, अभिषेक भट्ट, अंकित कवाण, सचिन कवाण, महिला वर्ग में संगीता भट्ट, अमीषा चौहान।
– सलालम अंडर-21 जूनियर बालक में निखिल कवांण, रविंद्र, आयुष भट्ट, विशाल पंवार और महिला वर्ग में मानसी फरस्वाण।
– एल्पाइन जूनियर अंडर 18 आयु वर्ग में मयंक भंडारी, अभिषेक भट्ट, महिला वर्ग में भारती भुजवाण, सुहानी ठाकुर, सोभा कवांण।
– सब जूनियर अंडर 16 एल्पाइन जाइंट सलालम रेस में प्रियांशु कवाण, गौरव रावत, विशाल डिमरी और अनुज। इसी के महिला वर्ग में मुस्कान कवांण, महक कवांण, प्रियांशी।
– एल्पाइन रेस के सब जूनियर अंडर 14 वर्ग में साहिल डिमरी, सूर्या ठाकुर, शिवम बिष्ट, पीयुष कवाण का चयन किया गया।