Mon. Nov 25th, 2024

ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिताएं,ग्रामीण खिलाड़ी भी आएंगे आगे:आबूसर में हुई प्रतियोगिता,नेहरू युवा केन्द्र की ओर से हुई प्रतियोगिता

झुुंझुनूं नेहरू युवा केंद्र झुंझुनूं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आबूसर के खेल मैदान में झुंझुनंू ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबॉल एवं (शूटिंग) गेम्स की प्रतियोगिता हुई।

इसी तरह से 100 मीटर, 400 मीटर, 1600 मीटर दौड़ भी हुई। झुंझुनूं ब्लॉक की ग्रामीण क्षेत्रों की टीमों ने हिस्सा लिया। विजय हिन्द जालिमपुरा ने बताया कि अतिथियों ने कहा कि खेलों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। युवाओं में सामूहिक सहभागिता की भावना बढ़ती है। इस प्रकार के आयोजनों से भारत के लिए ओलंपिक, राष्ट्रमंडल, एशियन गेम्स और खेलो इंडिया के मंच के लिए ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा।

विशिष्ट अतिथि कृष्ण श्योराण, नरेंद्र आबूसरिया और अध्यक्ष रामेश्वरी देवी ने भी खिलाडिय़ों को खेल भावना से आगे बढऩे की प्रेरणा का संदेश दिया। आबूसर डिफेंस एकेडमी के निदेशक कप्तान विनोद खालिया ने सभी का आभार प्रकट किया। कबड्डी में झुंझुनूं स्टेडियम की टीम ने खिताब जीता, वही शूटिंग वॉलीबॉल में जालिमपुरा और स्मैशिंग में दुर्जनपुर की टीम विजेता रही। विजेता टीमों को ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान किए गए।

100 मीटर 400 मीटर 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता एवं लॉन्ग जंप में प्रथम तीन विजेताओं को गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज मेडल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *