Mon. Nov 25th, 2024

तमिलनाडु से मंगाए जा रहे अत्याधुनिक फैब्रिकेटेड वार्ड, पहला वार्ड साहिया अस्पताल में स्थापित

दूरदराज इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ ही सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों, पैरामेडिकल के लिए यह खबर राहत देने वाली है। दूरदराज इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में अस्पतालों में बेड की दिक्कत ना हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग तमिलनाडु से गैर सरकारी संगठनों की मदद से अत्याधुनिक फैब्रिकेटेड वार्ड मंगा रहा है। पहले चरण में एक फैब्रिकेटेड वार्ड साहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती ने बताया कि जिला अस्पताल कोरोनेशन, गांधी शताब्दी व ऋषिकेश, मसूरी के उप जिला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेड की पर्याप्त व्यवस्था है। इसके इतर विकासनगर साहिया, चकराता क्षेत्र के दूरस्थ इलाकों के अस्पतालों में बेड की कमी ना हो इसके लिए फैब्रिकेटेड वार्ड मंगाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि फैब्रिकेटेड वार्ड पूरी तरह अत्याधुनिक चिकित्सकीय सुविधाओं से लैस हैं। एक वार्ड में आठ बेड की व्यवस्था है। फैब्रिकेटेड बार्ड को बिजली के कनेक्शन से जोड़कर तत्काल शुरू कर दिया जाएगा। पहले चरण में साहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वार्ड स्थापित किया गया है। गैर सरकारी संगठनों की ओर से जैसे ही और वार्ड मुहैया कराए जाएंगे, उन्हें जरूरत के मुताबिक अस्पतालों में स्थापित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *