Thu. Nov 7th, 2024

नए अस्पताल, ओवरब्रिज, अंडरब्रिज का करेंगे शिलान्यास, भामाशाह द्वारा बनाए आईसीयू वार्ड का लोकार्पण

बाड़मेर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 20 जनवरी को बाड़मेर की कई विकास कार्यों का एक साथ शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इसकी तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर लोक बंधु व विधायक मेवाराम जैन ने जिला अस्पताल व लोकार्पण करने वाले इंजीनियरिंग कॉलेज सहित अन्य स्थानों का भी निरीक्षण किया।

सीएम अशोक गहलोत वर्चुअल 20 जनवरी को जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज के पास बनने वाले नवीन हॉस्पीटल का शिलान्यास, भामाशाह पृथ्वीराजसिंह कोलू द्वारा 2 करोड़ की लागत से तैयार करवाए जिला अस्पताल के अत्याधुनिक 20 बेड आईसीयू का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ शास्त्रीनगर रेलवे फाटक संख्या एलसी 327 के आरयूबी का शिलान्यास, चौहटन रोड पर रेलवे फाटक संख्या एलसी 328 के आरओबी का शिलान्यास करेंगे। उतरलाई जिप्सम हॉल्ट जालीपा-हरसाणी सड़क का विस्तारीकरण के कार्य का शुभारम्भ, इंजीनीयरिंग कॉलेज में अकादमिक बिल्डिंग का लोकार्पण/ प्रशासनिक भवन का शिलान्यास शामिल है। सन् 2006 में बाढ़ पीड़ित 1150 परिवारों को फ्री आवास पट्टों का वितरण करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कहा कि जिला अस्पताल में भामशाह द्वारा 20 बेड का आईसीयू बनाया गया है। इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तावित है। इसके साथ जिले में विभिन्न शिलान्यास व लोकार्पण होने वाले उनका दौरा कर रहा हूं। यह देख रहा हूं कि तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। मुख्यमंत्री के लोकार्पण के बाद तुंरत लोगों को लाभ मिल सके।

विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के पास नया सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। अस्पताल 100 बेड का होगा। शिलान्यास के साथ बिल्डिंग निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ शास्त्री नगर अंडर ब्रिज व चौहटन रोड पर ओवरब्रिज का शिलान्यास करेंगे। बाड़मेर के लोगों को स्वास्थ्य की सुविधा मिल पाएगी। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. मंसूरिया समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *