निर्देश:जिले में शत प्रतिशत वैक्सिनेशन के दिए निर्देश
बारां जिले में कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावना को लेकर सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर ने सभी बीसीएमओ को वैक्सीनेशन की शत-प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए है। सीएमएचओ डॉ. नागर ने बताया कि जिले में प्रथम व द्वितीय डोज से वंचित 18 साल से अधिक आयु के लोगों के वैक्सीनेशन शत प्रतिशत जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए है। 15 से 18 साल तक के बच्चों के भी वैक्सीनेशन की प्रथम डोज अभियान के रूप में लेकर तय समय में पूरा किया जाएगा।
कोविड की संभावित तीसरी लहर को लेकर उन्होंने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड हेल्थ सहायक, आशा सहयोगिनी एवं एएनएम की ओर से किए जा रहे डोर टू डोर सर्वे में वैक्सीनेशन से वंचित लोगों की बीसीएमओ ब्लॉक के अनुसार सूची तैयार कर समीक्षा का वैक्सीनेशन अभियान चलाएं। जिले में आरटीपीसीआर व रेपिड एंटीजन किट के सैंपल लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। आशा कोर्डिनेटर धर्मेंद्र निर्विकार ने ग्राम जेसवा, हलाबली गांवों में लोगोें के घर घर जाकर समझाइश की।