खुशखबरी: पुरानी तहसील में लगेगा नया ट्यूबवेल
पुरानी तहसील क्षेत्र में कुछ समय से पानी की सप्लाई में दिक्कत आ रही थी। यहां अभी तक पड़ाव मोहल्ले के ट्यूबवेल से सप्लाई मिल रही है जबकि पड़ाव में पहले से ही काफी उपभोक्ता जुड़े हुए हैं। ऐसे में अक्सर शाम के समय आने वाले पानी का प्रेशर कम रहता था। तीसरी मंजिल पर रहने वाले उपभोक्ताओं तक पानी नहीं पहुंच पाता था। बढ़ती शिकायतों को देखते हुए जलसंस्थान ने पुरानी तहसील में एक ट्यूबवेल बनाने के लिए मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा था, जिसे हरी झंडी मिल गई है। जल्द ही पुरानी तहसील में ट्यूबवेल बनाने का काम शुरू हो जाएगा। सहायक अभियंता अरुण कुमार ने बताया कि पुरानी तहसील में ट्यूबवेल बनाने का काम जल्द शुरू होगा। यहां पर करीब 2500 कनेक्शन और 16720 की आबादी है। ट्यूबवेल लगने से यहां पानी की दिक्कत खत्म हो जाएगी। लोगों के घरों में प्रेशर से पानी पहुंच सकेगा। साथ ही पड़ाव से पानी नहीं लेना पड़ेगा, जिससे उस मोहल्ले के लोगों को भी राहत मिलेगी।