धूप निकलने पर भी सर्द हवाओं ने किया परेशान:कोहरा और बादल छाया रहा, चार दिन तक बारिश की संभावना
सीकर जिले में एक बार मौसम का मिजाज बदला है। आज सीकर जिले के अधिकतर क्षेत्रों में सुबह बादल छाए रहे। हालांकि इस दौरान आमजन को सर्दी से थोड़ी राहत मिली। लेकिन धूप निकलने के साथ ही क्षेत्र में सर्द हवाएं भी सक्रिय हुई है। ऐसे में एक बार फिर सर्दी बढ़ी है। विशेषज्ञों की मानें तो अभी 4 दिनों तक क्षेत्र में बारिश होने की संभावना है। इसके बाद एक बार फिर शीतलहर चलने से सर्दी बढ़ेगी।
कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर के बाबूलाल कुमावत ने बताया कि केंद्र पर आज सुबह का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया है। इससे पहले मंगलवार को यहां न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री रहा। कुमावत ने बताया कि फिलहाल जिले के अधिकतर क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं। वही धूप निकलने के बाद पूर्वी हवा चलने से सर्दी बढ़ी है। ऐसे में क्षेत्र में दक्षिणी हवाओं के सक्रिय होने के साथ ही बारिश के आसार रहेंगे। बाबूलाल ने बताया कि अभी 4 जनवरी क्षेत्र में ऐसे ही बादल या आंशिक बादल छाए रहेंगे। जिससे कि बारिश की भी संभावना है।