रोहन बोपन्ना और रोजर वेसलिन की जोड़ी पहले दौर हारी, नडाल तीसरे दौर में पहुंचे
अपने पहले ही मैच में रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार एडुआर्ड रोजर वेसलिन को 6-3, 6-7(2), 2-6 से हार का सामना करना पड़ा। वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले क्रिस्टोफर रंगकाट और ट्रीट ने उन्हें हराया। इस मैच में बोपन्ना और रोजर वेसलिन ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन बाद में उनकी लय बिगड़ी और अंत में हार का सामना करना पड़ा। एक घंटा 48 मिनट तक चले इस मुकाबले में रंगकाट और हुए ने ने अंत में लगातार छह अंक बटोरकर मैच अपने नाम किया।
रॉड लेवर एरिना में, राफेल नडाल ने जर्मनी के यानिक हनफमैन को हराकर मेलबर्न पार्क में तीसरे दौर में प्रवेश किया। 2009 के चैंपियन ने दो घंटे 42 मिनट तक चले मैच में जर्मन क्वालीफायर को 6-2, 6-3, 6-4 से हराया।
टूर्नामेंट जीतने के प्रबल दावेदार हैं नडाल
दुनिया के नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच यह टूर्नामेंट नहीं खेल रहे हैं। कोरोना का टीका न लगवाने के कारण जोकोविच को ऑस्ट्रेलिया में रुकने की अनुमति नहीं मिली है। जोकोविच के बाहर होने के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपेन शुरू होने से पहले खासा विवादों में रहा था। अब जोकोविच के न होने से नडाल के जीतने की संभावना और बढ़ गई है।