सात छात्र,जोनल प्रतियोगिता में करेंगे विवि का प्रतिनिधित्व
श्रीनगर गढ़वाल: मानव पर जलवायु का प्रभाव और आगे का मार्ग विषय को लेकर राष्ट्रीय पर्यावरण यूथ पार्लियामेंट 2022 प्रतियोगिता को लेकर मंगलवार को बिड़ला परिसर श्रीनगर के सीनेट हाल में आयोजित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की टीम का चयन किया। श्रेष्ठतम प्रस्तुतिकरण के आधार पर चेतन्य , दिव्या नेगी, नीलम बत्र्वाल, दाऊद महर अंसारी, वीरेंद्र सिंह, किरन, शेखर नेगी गढ़वाल केंद्रीय विवि टीम के लिए चयनित किए गए। अब यह टीम आगामी 23 जनवरी को गुरुधासी केंद्रीय विवि सागर में आयोजित होने वाली जोनल प्रतियोगिता में गढ़वाल केंद्रीय विवि का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस प्रतियोगिता कार्यक्रम के गढ़वाल केंद्रीय विवि के नोडल अधिकारी और विवि राजनीति विज्ञान विभाग में सहायक प्रोफेसर डा. राकेश नेगी अनंत ने कहा कि 23 जनवरी को सागर में जोनल प्रतियोगिता कार्यक्रम के बाद 27 फरवरी 2022 को संसद भवन दिल्ली के केंद्रीय कक्ष में राष्ट्रीय पर्यावरण यूथ पार्लियामेंट का आयोजन है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर पर मंगलवार को आयोजित प्रतियोगिता में 25 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रो. रामानंद गैरोला, प्रो. राकेश सिंह कुंवर, डा. जयप्रकाश भट्ट निर्णायक मंडल के सदस्य थे।
राष्ट्रीय युवा पर्यावरण संसद के गढ़वाल विवि नोडल अधिकारी डा. राकेश नेगी अनंत ने कहा कि मंगलवार को बिड़ला परिसर के सीनेट हाल में आयोजित कार्यक्रम में युवाओं के बहुत नए विचार और आइडिया भी सामने आए हैं। डा. राकेश नेगी ने कहा कि गढ़वाल केंद्रीय विवि के छात्र-छात्राओं के लिए यह एक ऐसा सुनहरा अवसर भी है कि वह इस प्रतियोगिता कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचकर अपनी प्रतिभा को गुंजायमान कर सकते हैं।