Thu. Nov 7th, 2024

अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2022: आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी

रिकार्ड चार बार की चैंपियन भारतीय टीम जब बुधवार को आइसीसी अंडर-19 विश्व कप के ग्रुप-बी के दूसरे मैच में बुधवार को आयरलैंड से खेलेगी तो शानदार फार्म में चल रहे कप्तान यश धुल को अपनी टीम से बेहतर बल्लेबाजी की उम्मीद होगी। वहीं, एक अन्य मैच में आस्ट्रेलिया का सामना स्काटलैंड से होगा ।

पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 45 रन से हराने के बाद भारत का आत्मविश्वास बढ़ा है और आयरलैंड के खिलाफ उसका पलड़ा भी भारी होगा। आयरलैंड ने भी अपने पहले मैच में युगांडा को 39 रन से हराया था। दक्षिण अफ्रीका की जूनियर टीम के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी के सूत्रधार धुल अकेले थे, चूंकि सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह और अंगकृष रघुवंशी जल्दी आउट हो गए थे । धुल ने शेख रशीद (31) के साथ तीसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़े। निशांत सिंधू ( 27), राज बावा (13) और कुशाल तांबे (35) ने भी उपयोगी योगदान दिए। धुल को इस मैच में सलामी बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी ताकि मध्यक्रम और निचलेक्रम पर दबाव नहीं बने।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजों ने प्रभावी प्रदर्शन किया। बायें हाथ के स्पिनर विक्की ओस्टवाल ने 28 रन देकर पांच विकेट लिए, जबकि तेज गेंदबाज राज बावा ने 47 रन देकर चार विकेट चटकाए। जालंधर में जन्मे बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज हरनूर ने एशिया कप में भारत के लिए सर्वाधिक 251 रन बनाए थे और आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में भी नाबाद शतक जड़ा, लेकिन पहले मैच में वह एक रन पर ही आउट हो गए। महाराष्ट्र के लिए सीनियर क्रिकेट खेलने वाले तेज गेंदबाज राजवर्धन हेंगरगेकर और तेज गेंदबाज रवि कुमार प्रभावित नहीं कर सके।

टीमें :

भारत : यश धुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगकृष रघुवंशी, एसके रशीद, निशांत सिंधू, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, दिनेश बना, आराध्य यादव, राज अंगद बावा, मानव पारख, कुशाल तांबे, राजवर्धन हेंगरगेकर, वासु वत्स, विक्की ओस्टवाल, रवि कुमार, गर्व सांगवान।

आयरलैंड : टिम टेक्टर (कप्तान),डी बुर्के, जोशुआ काक्स, जैक डिक्सन, लियाम डोहर्टी, जैमी फो‌र्ब्स, डेनियल फोरकिन, मैथ्यू एच, फिलीपुस लि रो, स्काट मैकबेथ, नाथन मैकायर, मुजम्मिल शरजाद, डेविड विंसेंट, ल्यूक वेलान, रूबेन विल्सन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *