अजीतगढ़ पंचायत समिति की साधारण सभा बैठक आयाेजित:अवैध खनन सहित कई मुद्दे उठे, बैठक में अधिकारी नहीं आए तो सदस्य हुए नाराज
सीकर पंचायत समिति सभागार में मंगलवार को साधारण सभा की बैठक प्रधान शंकरलाल यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। अनेक विभागों के अधिकारी मौजूद नहीं होने से सदन ने रोष जताया व उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को लिखने का निर्णय किया गया। इसके साथ ही सदन में टोडा समेत अन्य इलाकों में अवैध खनन, ओवरलोड डंपरों के आवागमन, पेयजल, आमरास्तों में गंदे पानी भराव समेत अन्य मुद्दों पर मामला गर्माया।
जानकारी के अनुसार पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक मंगलवार को सुबह 11 बजे से शुरू होते ही एबीडीओ राकेश शर्मा ने गत साधारण सभा की कार्रवाई विवरण का अनुमोदन किया। एईएन संपत कुमार सैनी ने मनरेगा वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2022-23 का अनुमोदन किया। नवसृजित पंचायत समिति में सदस्यों के लिए 100 कुर्सियां, डायस, टेबल, कम्प्यूटर, आलमारी आदि खरीदने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से अनुमोदित किया, वहीं पंचायत समिति नए भवन के लिए आबंटित भूमि की चारदीवारी व भवन निर्माण पर राज्य सरकार से बजट के संबंध में चर्चा की गई।ॉ वहीं रिक्त पदों को भरने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजने का निर्णय किया गया। बैठक में जिला परिषद सदस्य वीना वर्मा ने कहा कि अजीतगढ़ अंचल में आए दिन पैंथर व वन्यजीव आबादी एरिया में घुसते हैं, जिसके संबंध में विभाग ने आज तक क्या कार्रवाई की।