Thu. Nov 7th, 2024

लक्ष्य सेन ने हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग, डबल्स में भी भारतीय जोड़ी को फायदा

वर्ल्ड बैडमिंटन महासंग ने ताजा खिलाड़ियों की रैंकिंग जारी की है। इसमें भारतीय खिलाड़ियों को फायदा हुआ हैं। सिंगल्स में शानदार खेल दिखाने वाले लक्ष्य सेन ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की। वहीं भारतीय डबल्स जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को भी फायदा पहुंचा है।

इंडिया ओपन में पुरुष सिंगल्स चैंपियन बनने वाले भारत के लक्ष्य सेन विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की नवीनतम रैंकिंग में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि इस टूर्नामेंट के पुरुष डबल्स चैंपियन सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी दो पायदान उछलकर आठवें स्थान पर पहुंच गई।

सेन ने चार स्थान कर सुधार किया और 66470 अंकों के साथ 17वें स्थान से ऊपर चढ़कर 13वें पायदान पर पहुंच गए। मौजूदा विश्व चैंपियन लोह कीन यू 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदांबी अपने स्थान पर बने हुए हैं।

सिंधू महिलाओं की रैंकिंग में 90994 अंक के साथ सातवें स्थान, जबकि श्रीकांत पुरुषों की सूची में 69158 अंकों के साथ 10वें स्थान पर कायम है। चीनी ताइपे की ताई त्जू महिलाओं की रैंकिंग में 108800 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि मौजूदा ओलिंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन 116779 अंकों के साथ पुरुषों की सूची में शीर्ष पर हैं।

भारतीय नजरिये से इस सूची में सबसे ज्यादा फायदे में सात्विकसाईराज और चिराग की पुरुष डबल्स जोड़ी रही। इस जोड़ी ने 76708 अंकों के साथ दो स्थान का सुधार किया है। उन्होंने गत रविवार को इंडिया ओपन में शीर्ष वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया के मुहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान की जोड़ी को 21-16, 26-24 से हराकर पुरुष डबल्स का खिताब जीता था। महिला डबल्स और मिकस्ड डबल्स की रैंकिंग में कोई भी भारतीय जोड़ी नहीं है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *