दोपहर में सर्दी से थोड़ी राहत मिली:सुबह 9 बजे तक कोहरा, विजिबिलिटी 20 मीटर , दिन का पारा साढ़े तीन डिग्री बढ़कर 14.7 डिग्री होने से सर्दी से राहत
करौली जिलेवासियों को सर्दी से राहत नहीं मिल पा रही है। हालांकि एक सप्ताह बाद दोपहर बाद धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत मिली, लेकिन आगामी चार दिन मौसम विभाग की ओर से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को जारी किए गए 33 मौसम स्टेशनों के तापमापन के रिकॉर्ड में करौली जिला सबसे ठंडा रहा है। बुधवार को अधिकतम तापमान 14.7 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री रहा। एक दिन पहले मंगलवार को अधिकतम तापमान 11.1 डिग्री था और न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री रहा था।
बुधवार को सुबह 9 बजे तक शहर एवं देहात क्षेत्र में कोहरा का असर देखने को मिला बुधवार की सुबह घने कोहरे में लिपटी रही। कोहरा छाया रहने से वाहनों की रफ्तार भी धीमी रही। दिन में भी वाहन चालकों ने हेडलाइट जलाई रखी ताकि सामने से आने वाले दिखाई दे सकें और दुर्घटना से बचा जा सके। कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी करीब 20 मीटर रही। हालांकि एक सप्ताह बाद दोपहर बाद हल्की धूप निकली। दिनों दिन बढ़ रही सर्दी से लोगों की दिनचर्या भी बदल दी है। मौसम विभाग के अनुसार 20, 21, 22 व 23 जनवरी तक करौली जिला सहित भरतपुर संभाग के अन्य जिलों में आकाशीय गर्जना के साथ हल्की बारिश की संभावना है। ऐसे में बारिश होती है तो ठंड का असर ज्यादा रहेगा। बुधवार को नमी से भरी नश्तर सी चुभती शीतलहर से बचने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया।