फतेहपुर में कोहरा:तापमान बढ़ने से सर्दी में मिली राहत, 6 दिन में बढ़ा साढ़े 6 डिग्री से अधिक पारा
फतेहपुर इलाके में 2 दिन से सर्दी का असर कम हो रहा है। 2 दिन से तापमान में बढ़ोतरी होने के कारण लोगों को सर्दी कम सता रही है। कल बादल होने के बाद तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं गुरुवार को पूरे इलाके में फिर से कोहरा छा गया।
फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर गुरुवार को न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री दर्ज किया गया। मंगलवार को तापमान 1.5 डिग्री तक पहुंच गया था। बीते 2 दिन में तापमान में 6.7 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि गुरुवार से प्रदेश के कई इलाकों में बरसात को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट जारी है।
बुधवार रात से ही इलाके में कोहरा छा गया गुरुवार सुबह भी घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम रही। वही इस सर्द हवाओं के चलते लोगों को एकदम से सर्दी से राहत नहीं मिली। गौरतलब है कि इलाके में इस बार कोहरे व शीतलहर वाली सर्दी का दौर बना हुआ है।
फतेहपुर प्रदेश के सबसे सर्द इलाकों में शामिल है लेकिन इस बार अलग तरह की सर्दी देखने को मिल रही है।