औद्योगिक निवेश:160 करोड का एक और एमओयू, तालेड़ा में लगेगी एथेनॉल उत्पादन इकाई
बूंदी इन्वेस्ट राजस्थान अन्तर्गत बूंदी में उद्यमियों ने अभूतपूर्व उत्साह दिखाया है। हाल ही में आयोजित बूंदी इन्वेस्ट समिट के बाद एक और प्रस्ताव औद्योगिक निवेश के लिए आया है, जिसका गुरुवार को एमओयू किया गया। कलेक्टर रेणु जयपाल और परफेक्ट एग्रो बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ आनंद जालान के बीच 160 करोड़ का एमओयू हुआ।कलेक्टर के साथ निवेशक पार्टी के बीच हुए एमओयू के अनुसार यह निवेशक तालेड़ा के पास लगभग 45000 स्क्वाॅयर मीटर क्षेत्र में इकाई लगाएगी।
कलेक्टर रेणु जयपाल ने निवेश करने वाली फर्म को शुभकामनाएं दी और विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार की सुगम उद्योग स्थापना के लिए संचालित योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। उद्योग विभाग के माध्यम से उनके प्रस्ताव का निरंतर फॉलो किया जाएगा। इस दाैरान आने वाली समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सीएम गुप्ता ने बताया कि एमओयू के अनुसार यह फर्म 160 करोड़ का निवेश बूंदी में तालेड़ा के पास करने जा रही है। तालेड़ा के करीब यह फर्म एथेनॉल मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में इकाई स्थापित करेगी। उन्होंने बताया कि इस इकाई से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 200 लोगों को रोजगार मिलेगा।