Wed. Nov 6th, 2024

जिला निष्पादक समीक्षा समिति की बैठक:बेहतर शिक्षण के लिए अतिरिक्त मेहनत कर बच्चों को खेल-खेल में सिखाने का आह्वान

सवाई माधोपुर शिक्षा विभाग की जिला निष्पादक समिति की बैठक एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में उन्होंने कहा कि अब अतिरिक्त मेहनत कर बच्चों के बेहतर शिक्षण को बनाए रखते हुए उन्हें खेल-खेल में सिखाने का प्रयास करें। उन्होंने शिक्षा अधिकारियों के साथ मिलकर जिले की शिक्षा रैंकिंग सुधारने के लिए गहन मंथन किया। जिले में प्रथम तीन स्थान पर रहने वाले ब्लॉक के प्रयासों की सराहना करते हुए प्रशंसा पत्र देने तथा नीचे के तीन स्थान पर रहने वाले ब्लॉकों को भी रैंकिंग सुधार के लिए समन्वित प्रयास करने के निर्देश दिए।

एडीएम ने सीडीईओ से कहा कि जिन बिन्दुओं में जिला पीछे चल रहा है, उनमें माइक्रो मेनेजमेंट प्लान तैयार कर उन कमियों को दूर करने का प्रयास करें। जिला रैंकिंग के बिंदुओं में पिछडने पर सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को विशेष प्रयास कर स्थिति सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने आईसीटी लेब में जन सहभागिता प्राप्त करने में पीछे रहने वाले ब्लॉक के सीबीईओ को विशेष प्रयास करने तथा सभी सीबीर्इ्रओ शीघ्र शेष बचे हुए विद्यालयों में आईसीटी लेब के लिए सहभागिता राशि जमा करवाकर शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। बैठक में सीबीईओ चौथ का बरवाडा, खंडार, गंगापुर ने सहभागिता राशि के चेक भी जमा करवाए। विद्यालयों में साफ-सफाई तथा अनुपयोगी सामानों की नीलामी/निस्तारण की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

विद्यार्थियों के लिए आने वाले पोषाहार के गेहूं एवं चावल के संबंध में प्राप्ति एवं वितरण की समीक्षा की तथा सीबीईओ एवं अन्य अधिकारियों को इसकी सतत मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। विद्यालयों में 15 से 18 वर्ष तक के विद्यार्थियों के वैक्शीनेशन को शत-प्रतिशत पूरा करवाने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीईओ मिथलेश शर्मा, डीईओ नाथूलाल खटीक, सहायक निदेशक रमेश चंद मीना, सभी सीबीईओ, एसीबीईओ सहित अन्य अधिकारियों ने अपने सुझाव रखे तथा शिक्षा रैंकिंग सुधारने के लिए सतत प्रयास का संकल्प व्यक्त किया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *