आह्वान:कार्यशाला में स्वच्छता पर जोर देने का आह्वान, योजनाएं बताईं
करौली पंचायत समिति परिसर में गुरुवार को स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन को लेकर सभी ग्राम विकास अधिकारियों एवं तकनीकी अधिकारियों की एक कार्यशाला का आयोजन प्रधान कल्पना मीना एवं विकास अधिकारी अनीता मीणा के सानिध्य में किया गया । उक्त कार्यशाला में जिला परिषद करौली से हिमांशु शर्मा, विशेषज्ञ ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन तथा नरेंद्र गोस्वामी द्वारा उपस्थित सभी ग्राम विकास अधिकारियों तथा तकनीकी अधिकारियों को ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के लिए आवश्यक तकनीकी जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ दिशा निर्देश दिए गए ।
उक्त कार्यशाला में प्रभारी अधिकारी जयेश अग्रवाल द्वारा स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत अब तक की प्रगति एवं ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के तहत किए जाने वाले कार्यों पर प्रकाश डाला गया । वही इस दौरान उपस्थित सभी ग्राम विकास अधिकारी एवं तकनीकी अधिकारियों को इस वित्तीय वर्ष में पंचायत समिति टोडाभीम के 35 गांवों को ओडीएफ प्लस घोषित किए जाने हेतु प्रधान कल्पना मीना एवं विकास अधिकारी अनिता मीना द्वारा निर्देश प्रदान किए गए है ।