Thu. Nov 7th, 2024

आस्ट्रेलियन ओपन 2022: मेदवेदेव ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, अमेरिका के मैक्सिम क्रेसी को हराया

मेलबर्न,  यूएस ओपन चैंपियन दूसरी वरीयता प्राप्त रूस के डेनिल मेदवेदेव ने अमेरिका के मैक्सिम क्रेसी को तीन घंटे 30 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-2, 7-6, 6-7, 7-5 से हराकर वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी मेदवेदेव अपने करियर का दूसरा ग्रैंडस्लैम जीतने की कोशिश में है। पिछले साल आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में उन्हें नोवाक जोकोविक ने हराया था लेकिन उन्होंने यूएस ओपन फाइनल में उस हार का बदला चुकता कर दिया था।

मेदवेदेव ने पहला सेट आसानी से 6-2 से अपने नाम किया। लेकिन दूसरे सेट में क्रेसी ने रूसी खिलाड़ी के सामने अच्छी चुनौती पेश की। हालांकि, मेदवेदेव ने अनुभव का फायदा उठाते हुए यह गेम टाई ब्रेकर में 7-6 से अपने नाम किया। तीसरे सेट में फिर क्रेसी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और मौका गंवाए बिना इस कड़े सेट में मेदवेदेव को टाई ब्रेकर में 7-6 से हराकर मुकाबले को चौथे सेट तक पहुंचाने में सफल रहे। हालांकि, चौथे सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच एक बार फिर कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली लेकिन मेदवेदेव ने अंतत: यह सेट 7-5 से अपने नाम कर मुकाबला जीता।

मेदवेदेव ने मुकाबले में 15 एस सहित कुल 60 विनर्स लगाए तो वहीं क्रेसी ने 18 एस सहित कुल 75 विनर्स लगाए। हालांकि, मेदवेदेव के 11 बेजां भूलें की तुलना में क्रेसी ने 49 बेजां भूलें की जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।मेदवेदेव का सामना अब नौवीं वरीयता प्राप्त कनाडा के फेलिक्स एउगर एलियासिमे से होगा जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में 2014 यूएस ओपन चैंपियन क्रोएशिया के मारिन सिलिच को 2-6, 7-6, 6-2, 7-6 से मात दी। पुरुष वर्ग के अन्य मैचों में इटली के जानिक सिनर ने आस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनोर को 7-6, 6-3, 6-4 से हराया।

कोलिंस भी क्वार्टर फाइनल में पहुंची : महिला वर्ग में अमेरिका की डेनियेले कोलिंस ने एक सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए 19वीं वरीयता प्राप्त बेल्जियम की एलिसे मटरेंस को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। उन्होंने यह मैच 4-6, 6-4, 6-4 से जीता। वहीं, फ्रांस की एलिजे कार्नेट ने उलटफेर करते हुए रोमानिया की सिमोना हालेप को 6-4, 3-6, 6-4 से हराया। अन्य मुकाबले में पौलेंड की ईगा स्वियातेक ने रोमानिया की सोराना किरस्टी को 5-7, 6-3, 6-3 से मात दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *