Thu. Nov 7th, 2024

एश्ले बार्टी ने मेडिसन कीज को महिला सिंगल्स के सीधे सेटों में हराकर फाइनल में जगह बनाई

मेलबर्न,  आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने गैरवरीय मेडिसन कीज को सीधे सेटों में हराकर आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। बार्टी ने सेमीफाइनल में एकतरफा मुकाबले में कीज को 6-1, 6-3 से हराया। इस जीत के साथ ही बार्टी की अब नजरें मेजबान देश के सिंगल्स में लंब समय से चले आ रहे खिताबी सूखे को खत्म करने पर टिकी हैं।

बार्टी 1980 में वेंडी टर्नबुल के बाद अपने घरेलू ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाली आस्ट्रेलिया की पहली महिला खिलाड़ी हैं। आस्ट्रेलिया का कोई खिलाड़ी 1978 में क्रिस ओ नील के बाद आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब नहीं जीत पाया है। शीर्ष रैंकिंग वाली बार्टी ने सेमीफाइनल तक के अपने सफर के दौरान सिर्फ 17 गेम गंवाए और उन्होंने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए 2017 यूएस ओपन उप विजेता कीज के खिलाफ दबदबा बनाया। बार्टी ने विंबलडन में घसियाले कोर्ट और फ्रेंच ओपन में क्ले कोर्ट पर खिताब जीते हैं और वह हार्ड कोर्ट पर खिताब जीतने से एक जीत दूर हैं

पुरुष डबल्स फाइनल मेजबान खिलाड़ियों की जोड़ी के बीच : आस्ट्रेलियन ओपन का पुरुष डबल्स फाइनल शनिवार को मेलबर्न पार्क में मेजबान खिलाड़ियों की जोड़ी के बीच ही खेला जाएगा। निक किर्गियोस और थानासी कोकिनाकिस की जोड़ी ने स्पेन के मार्सेल ग्रैनोलर्स और अजर्ेंटीना के होरासियो जेबालोस की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 7-6, 6-4 से शिकस्त दी। वहीं, मार्गेट कोर्ट एरीना में मैथ्यू एबडन और मैक्स पुर्सेल की साथी आस्ट्रेलियाई जोड़ी ने भी दूसरे सेमीफाइनल में जीत हासिल की। मैथ्यू और मैक्सी की जोड़ी अमेरिका के राजीव राम और ब्रिटेन के जो सैलीसबरी की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-3, 7-6 से पराजित किया।

आज सेमीफाइनल में नडाल और बेरेटिनी के बीच होगी भिड़ंत

मेलबर्न, आइएएनएस। इटली के माटेओ बेरेटिनी शुक्रवार को यहां आस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में स्पेनिश दिग्गज राफेल नडाल से भिड़ेंगे। 2019 के बाद दोनों खिलाड़ी दूसरी बार आमने-सामने होंगे। नडाल इटली के खिलाड़ी के खिलाफ 1-0 (जीत-हार) से आगे हैं। हालांकि बेरेटिनी की कोशिश नडाल को हराकर उनके 21वें ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के सपने को तोड़ना चाहेंगे। नडाल के अलावा रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविक भी 20 ग्रैंडस्लैम सिंगल्स खिताब जीत चुके हैं। फेडरर अभी भी सर्जरी से उबर रहे हैं और जोकोविक को बिना टीकाकरण के कारण आस्ट्रेलिया से वापस उनके घर सर्बिया भेज दिया गया था इसलिए नडाल के पास ग्रैंडस्लैम इतिहास में सबसे सफल खिलाड़ी बनने का एक बड़ा मौका है।

तीन घंटे 49 मिनट के रोमांचक क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को मात देने वाले बेरेटिनी ने कहा, ‘यह मेरे लिए एक महान अवसर है। मैं वास्तव में यह मैच जीतना चाहता हूं। मुझे पता है कि मैं यह कर सकता हूं। यह मुकाबला कठिन होने वाला है, लेकिन मैं तीसरी बार किसी स्लैम के सेमीफाइनल में हूं, तो इसका मतलब है कि यह मेरा स्तर है।’ वहीं, नडाल ने क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए चार घंटे और सात मिनट तक चले मैच में डेनिस शापोवालोव को 6-3, 6-4, 4-6, 3-6, 6-3 से हराया था। नडाल ने कहा, ‘बेरेटिनी विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाडि़यों में से एक हैं। वह बहुत मजबूत है।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *