औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर व मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना की कार्यशाला आज
करौली राज्य सरकार की नीति अनुरूप औद्योगिक प्रोत्साहन को बढ़ावा देने के लिए पंचायत समिति मंडरायल के सभागार में 28 जनवरी को औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर एवं मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना की कार्यशाला का आयोजन किया जावेगा। महाप्रबन्धक के.के. मीना ने बताया है कि शिविर में मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत विनिर्माण व सेवा उद्योग के लिए 10 करोड रूपए,स्थापित उद्यम के विस्तार व व्यापार क्षेत्र के लिए 1 करोड रुपए तक ऋण प्रस्ताव तैयार करने के संबंध में जानकारी दी जावेगी। 5 से 8 प्रतिशत तक की ब्याज अनुदान सब्सिडी का प्रावधान है।
आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष या अधिक होनी चाहिए। गत 5 वर्षों में इस तरह की योजनाओं में लाभान्वित न हो, वित्तीय संस्थान बैंक का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। राजस्थान का निवास होना चाहिए। कार्यशाला में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम जिसमें विनिर्माण क्षेत्र में 25 लाख रुपए तक व सेवा क्षेत्र में 10 लाख रुपए तक नवीन उद्यम स्थापना के प्रस्ताव बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाता है। जिसमें आवेदक की श्रेणी व स्थापित उद्यम के क्षेत्रानुसार 15 से 35 प्रतिशत तक मार्जिन मनी अनुदान का प्रावधान है। कार्यशाला आज होगा।