प्रशासन गांवों के संग अभियान:प्रशासन गांवों के संग अभियान में प्राप्त आवेदनों का निस्तारण नहीं होने का मुद्दा उठाया
नैनवां पंचायत समिति सभागार में प्रधान पदम नागर की अध्यक्षता में सरपंच, ग्राम विकास अधिकारियों की संयुक्त समीक्षा बैठक की गई। इसमें सरपंच व ग्रामविकास अधिकारियों ने प्रशासन गांव के संग अभियान केे दौरान प्राप्त आवेदनों का निस्तारण नहीं होने का मुद्दा उठाया। इस पर तहसीलदार अमितेश मीना ने बताया कि वर्तमान में फसलें होने से सीमाज्ञान नहीं हो सकता है।
फसलें कटने के बाद आबादी भूमि का सीमाज्ञान करवाया जाएगा।कार्यवाहक बीडीओ ने बताया बैठक में ओमिक्राॅन के खतरे को रोकने की समीक्षा, प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान पट्टों की समीक्षा, जीपीडीपी निर्माण, वार्षिक प्लान पर चर्चा, ऑडिट पेराज अनुपालना पर चर्चा, कोविड सहायकों के बकाया भुगतान मानदेय पर चर्चा, घर-घर ओषधि योजना केरी बैग के भुगतान पर चर्चा, मनरेगा, शोच भारत मिशन, पीएमएवाई योजना पर चर्चा की गई। तहसीलदार अमितेश मीना अतिरिक्त विकास अधिकारी बाबू खान, सरपंच दुगारी, डोडी, माणी, डोकून, खानपुरा, करवर, सादेडा, मरां और सभी पंचायतों के ग्रामविकास व अधिकारियों ने भाग। लिया।