इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन टी-20 सीरीज से बाहर, दो मैचों में मोईन अली करेंगे टीम की कप्तानी
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड अपने बयान में कहा कि मार्गन की दाहिनी जांघ की मांसपेशियों में तकलीफ है। इस वजह से वेस्टइंडीज दौरे में अब कोई मैच नहीं खेल पाएंगे। हालांकि, यह चोट बहुत गंभीर नहीं है।
टी-20 सीरीज में पिछड़ रहा है इंग्लैंड
पांच मैचों की टी-20 सीरीज में इंग्लैंड की टीम 2-1 से पीछे है। इस सीरीज का पहला मैच वेस्टइंडीज ने नौ विकेट के बड़े अंतर से जीता था, जबकि दूसरा मैच इंग्लैंड ने एक रन से अपने नाम किया था। वहीं तीसरे मैच में वेस्टइंडीज ने 20 रन के अंतर से जीत हासिल की है। इस सीरीज का चौथा मैच शनिवार और आखिरी मैच रविवार को बारबाडोज में खेला जाएगा। इस दौरे में इंग्लैंड की टीम को तीन टेस्ट मैच भी खेलने हैं।
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं मॉर्गन
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन खराब फॉर्म से जुझ रहे हैं। इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों में भी उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। पहले मैच में उन्होंने 29 गेंदों में 17 रन बनाए और दूसरे मैच में 12 गेंद में 13 रन की पारी खेली। इसके बाद वो चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो चुके हैं। इससे पहले आईपीएल 2021 में भी मॉर्गन खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। टी-20 वर्ल्डकप के दौरान उन्होंने खुद को टीम से बाहर करने की बात भी कही थी।
मोईन अली की खराब शुरुआत
इस सीरीज के पहले मैच में मोईन अली को खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था। अली ने बल्ले से 31 रन की पारी खेली थी और गेंद के साथ 24 रन देकर तीन विकेट लिए थे। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। हालांकि, कप्तान बनने के बाद तीसरे मैच में वो कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने सिर्फ एक ओवर की गेंदबाजी की और 14 रन खर्चे। वहीं बल्लेबाजी के दौरान वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए।