टिकट नहीं मिलने पर प्रेमलता सिंह ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा
दावेदारी के बाद टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता प्रेम लता सिंह ने प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने शीघ्र ही अगले कदम के बारे में बताने को कहा है। माना जा रहा है कि प्रेमलता सिंह भाजपा में शामिल हो सकती हैं।
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रेमलता सिंह रुद्रपुर क्षेत्र से टिकट की दावेदार थीं, जहां अब कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा को टिकट दिया गया है। प्रेस वार्ता के दौरान प्रेम लता सिंह ने बताया कि वह 1997 से कांग्रेस के साथ जुड़कर कार्य कर रही हैं। पूर्व में वह पार्टी में प्रदेश प्रवक्ता के पद पर भी रह चुकी हैं। बताया कि पिछली बार उन्होंने किच्छा क्षेत्र से टिकट की दावेदारी की थी, लेकिन टिकट नहीं दिया गया।
इस बार रुद्रपुर से दावेदारी करने पर भी उनका टिकट काट दिया गया, जिससे वह आहत हैं। उन्होंने पार्टी नेता तिलकराज बेहड़ और हरीश रावत पर कई आरोप भी लगाए। कहा कि सीएम का चेहरा बताए जा रहे हरीश रावत खुद भ्रमित हैं। बताया कि इस्तीफा सोनिया गांधी को मेल कर दिया है। वहीं निर्दलीय चुनाव लड़ने से भी मना किया है। जनता इंटर कॉलेज के पास एक होटल में प्रेस वार्ता के दौरान नरेश कुमार, मंसूर अली, मोनू, राजेश शर्मा आदि मौजूद थे।