बिजली निगम सख्त, नारौली डांग, जीरोता, मांढा में बकायादारों के कनेक्शन काटे
करौली बिजली निगम इन दिनों बकाया वसूली को लेकर सख्त है। निगम की ओर से ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं द्वारा बकाया पैसा जमा नहीं करवाने पर कनेक्शन काटने तथा ट्रांसफार्मर उतारने जैसी कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को निगम की टीम ने क्षेत्र के कई गांवों में पहुंचकर बिजली बिल का बकाया जमा नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं के बिजली मीटर एवं केबल खोलकर बिजली कनेक्शन विच्छेद कर दिए। कनिष्ठ अभियंता राहुल कुमार मीणा ने बताया कि नारौली डांग बाजार में 47 उपभोक्ताओं पर 15 लाख, तलाई फीडर के 15 उपभोक्ताओं पर साढ़े 9 लाख, जीरौता एक्सप्रेस पर 85 उपभोक्ताओं पर 15 लाख, मांडा फीडर में 12 उपभोक्ताओं पर 6 लाख रुपए बकाया होने पर पोल से कनेक्शन काटने, मीटर खोलने व ट्रांसफार्मर बंद करने की कार्रवाई की गई। गांवों में बिजली के बिल जमा कराने के लिए कई बार कहने पर भी बिजली के बिलों का भुगतान जमा नहीं कराने पर निगम ने कार्रवाई शुरू की है। इस दौरान टीम में लाइनमैन , राजेश योगी, मुकेश मीना, हरकेश मीना, सुरेंद्र मीना आदि थे।