शिलान्यास:लवां, ऊजलां व फलसूंड में जल जीवन मिशन के तहत 9.34 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास

पोकरण अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग के मंत्री व पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत घर-घर कनेक्शन के कार्यों का शुभारंभ किया जा रहा है। इन कार्यों के पूर्ण होने पर घर-घर हिमालय का शुद्ध मीठा पानी पहुंचेगा। मंत्री शाले मोहम्मद ने क्षेत्र के लवां गांव में जलदाय विभाग की ओर से जल जीवन मिशन के अंतर्गत लवां व ऊजलां गांव के लिए 4.36 करोड़ की लागत से घर-घर नल कनेक्शन कार्य तथा फलसूण्ड गांव में घर-घर कनेक्शन कार्य पर 4.98 करोड़ रुपए की लागत के कार्यों का शिलान्यास किया।
इस मौके पर लवां व फलसूण्ड में आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए कहा कि पोकरण जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के अधीन है तथा यहां से सांसद केन्द्र में जल शक्ति मंत्री है। जबकि उनकी ओर से क्षेत्र में पेयजल संकट के निराकरण को लेकर कार्रवाई करना तो दूर क्षेत्र को मानों भूल चुके है। उन्होंने कहा कि मंत्री क्षेत्र के लोगों की सबसे बड़ी पेयजल समस्या के निराकरण को लेकर भी कोई ध्यान नहीं दे रहे है। ऐसे में राज्य सरकार की ओर से लाखों रुपए की धनराशि खर्च कर क्षेत्र की पेयजल समस्या के निस्तारण को लेकर कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि आगामी कुछ महिनों में घर-घर नल कनेक्शन का कार्य पूर्ण कर क्षेत्र में प्रत्येक परिवार को हिमालय का मीठा पानी पहुंचाया जाएगा। जिससे भीषण गर्मी के मौसम में उन्हें राहत मिलेगी। उन्होंने सरकार की अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी तथा लाभ अर्जित करने का आह्वान किया। समारोह के दौरान कांग्रेस नेता अब्दूला फकीर ने संबोधित करते हुए तीन वर्षों में पोकरण क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता पराग स्वामी ने योजना से विस्तारपूर्वक अवगत करवाया। इस मौके पर विकास अधिकारी गौतम चौधरी, कांग्रेस नेता रणवीरसिंह गोदारा, इन्द्रसिंह जोधा, सरपंच फजलदीन माड़वा, रतनसिंह जोधा फलसूण्ड सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
केबिनेट मंत्री ने 23 लाख के विकास कार्यों का किया शिलान्यास
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री व पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने ग्राम पंचायत माड़वा में विकास कार्यों का शिलान्यास किया। केबिनेट मंत्री व विधायक शाले मोहम्मद ने 35.40 करोड़ रुपए की लागत से माड़वा से फलसूंड तक 59 किलोमीटर तक डामरीकृत सड़क के सुदृढीकरण व विस्तार कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत माड़वा द्वारा कई विकास कार्य करवाए गए। जिसका भी केबिनेट मंत्री द्वारा शिलान्यास किया गया। ग्राम पंचायत माड़वा सरपंच फजलदीन ने बताया कि ग्राम पंचायत की ओर से 5 लाख रुपए की लागत से बेलदारों की ढाणी में टीनशेड का निर्माण कार्य, 5 लाख रुपए की लागत से इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कार्य, 5 लाख रुपए की लागत से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माड़वा में टीनशेड कार्य करवाया गया।
इसी प्रकार भीलों की ढाणी मे 2.25 लाख रुपए की लागत से सभाभवन, कब्रिस्तान चार दीवारी विस्तार कार्य पर 5 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इन विकास कार्यों का मंत्री शाले मोहम्मद ने पटि्का अनावरण, शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी राजेश विश्नोई, विकास अधिकारी गौतम चौधरी, तहसीलदार प्रेमचंद शेरा, जिला परिषद सदस्य अब्दूला फकीर, प्रधान प्रतिनिधि रणवीरसिह गोदारा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।