ओड़िशा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट : 14 वर्षीय उन्नति हुड्डा ने ओडिशा ओपन जीतकर रचा इतिहास, पुरुषों में किरण जॉर्ज ने मारी बाजी
भारतीय युवा खिलाड़ी उन्नति हुड्डा ने ओड़िशा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। वह सुपर 100 टूर्नामेंट जीतने वाली सबसे युवा भारतीय बन गई हैं। 14 वर्षीय उन्नति ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करके खिताब अपने नाम किया। उन्होंने रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में स्मित तोश्नीवाल को सीधे गेम में 21-18, 21-11 हराया।
उन्नति इस मुकाबले में शुरू से ही हावी रहीं और स्मित को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। सेमीफाइनल में इंडियन ओपन की फाइनलिस्ट मालविका बंसोड़ को हराकर उलटफेर करने वाली उन्नति ने तोश्नीवाल के खिलाफ केवल 35 मिनट में जीत दर्ज की। तोश्नीवाल ने भी सेमीफाइनल में अश्मिता चालिहा को 21-19, 10-21, 21-17 से उलटफेर का शिकार बनाकर फाइनल में प्रवेश किया था।
मिश्रित युगल स्पर्धा के फाइनल में भारत के एमआर अर्जुन और त्रीसा जॉली को सचिन डायस और थिलिनी हेंडादाहेवा की श्रीलंकाई जोड़ी से 36 मिनट तक चले मैच में 16-21, 20-22 से हार का सामना करना पड़ा।