बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में लक्ष्य सेन व मालविका भारतीय टीम की करेंगे अगुआई
नई दिल्ली, इंडिया ओपन चैंपियन लक्ष्य सेन और सैयद मोदी इंटरनेशनल की उपविजेता मालविका बंसोड़ 15 से 20 से फरवरी तक मलेशिया के शाह आलम में खेली जाने वाली बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष और महिला टीम की अगुआई करेंगे। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआइ) ने पिछले महीने चेन्नई और हैदराबाद में खेले गए दो अखिल भारतीय रैंकिंग टूर्नामेंटों में प्रदर्शन को महत्व देते हुए इस महाद्वीपीय टीम चैंपियनशिप के लिए नई टीम की घोषणा की। खिलाड़ियों का चयन दो स्पर्धाओं में प्राप्त कुल रैंकिंग अंकों के आधार पर किया गया था।
पुरुष डबल्स वर्ग की अगुआई केरल के पीएस रवि कृष्ण एवं उदयकुमार शंकरप्रसाद की जोड़ी करेगी, जिन्होंने इंडिया ओपन में ओंग यू सिन और टीओ ई यी की अनुभवी मलेशियाई जोड़ी के खिलाफ अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था। अनुभवी आरती सारा सुनील एवं रिजा महरीन की जोड़ी के साथ सिमरन सिंघी एवं खुशी गुप्ता का संयोजन महिला डबल्स में अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है।
टीमें :
पुरुष सिंगल्स : लक्ष्य सेन, मिथुन मंजूनाथ, किरण जार्ज, रघु एम।
पुरुष डबल्स : पीएस रवि कृष्ण एवं उदयकुमार शंकरप्रसाद, अम्सकरुनन हरिहरन एवं रुबन कुमार, डिंगकू सिंह कोंथौजम एवं मंजीत सिंह खहवैराकपम।
महिला सिंगल्स : मालविका बंसोड़, आकर्षी कश्यप, अश्मिता चालिहा, तारा शाह
महिला डबल्स : सिमरन सिंघी एवं खुशी गुप्ता, वी नीला एवं अरूबाला, आरती सारा सुनील एवं रीज महरीन।
मालविका को हराकर उन्नति फाइनल में
कटक, युवा उन्नति हुड्डा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फार्म में चल रही मालविका बंसोड़ को हराकर ओडिशा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया। 14 वर्ष की उन्नति ने खिताब की प्रबल दावेदार मालविका पर 50 मिनट तक चले रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में 24-22, 24-22 से जीत दर्ज की। मालविका ने हाल ही में इंडिया ओपन में साइना नेहवाल को हराया और सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में फाइनल तक पहुंची जिसमें पीवी सिंधू ने उन्हें मात दी। उन्होंने जूनियर विश्व रैंकिंग में नंबर-एक तसनीम मीर को भी यहां प्री क्वार्टर फाइनल में हराया था।
दूसरे सेमीफाइनल में दुनिया की 163वीं रैंकिंग वाली तोशनीवाल ने ऊंची रैंकिंग वाली अश्मिता चालिहा को 21-19, 10-21, 21-17 से हराया। मिकस्ड डबल्स में एम आर अर्जुन और त्रिसा जाली ने बालकेशरी यादव और श्वेतापर्ण पांडा को 21-9, 21-9 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। अब उनका सामना श्रीलंका के सचिव डायस और टी हेंडावा से होगा जिन्होंने भारत के मौर्यन कार्तिरावन और कुशान बालाश्री को हराया।