Sat. Nov 23rd, 2024

इक्वाडोर की टीम ने ब्राजील को ड्रा पर रोका

साओ पाउलो,  इक्वाडोर ने पांच बार के चैंपियन ब्राजील को 1-1 से ड्रा पर रोककर कतर में होने वाले फुटबाल विश्व कप में जगह बनाने की ओर अगला कदम रख दिया। इक्वाडोर अगर अगले सप्ताह पेरू को हरा देता है तो विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लेगा। कासेमिरो ने मैच के छठे मिनट में ही गोल करके ब्राजील को शुरुआती बढ़त दिलाई, लेकिन फेलिक्स टोरेस ने 75वें मिनट में गोल करके स्कोर बराबर कर दिया।

निर्धारित समय तक दोनों टीमें कोई और गोल नहीं कर पाई और मैच 1-1 से ड्रा पर समाप्त हुआ। हालांकि दोनों ही टीमों को यह मैच 10-10 खिलाडि़यों के साथ खेलना पड़ा। इक्वाडोर के एलेक्जेंडर डोमिगुएज को 15वें मिनट में रेड कार्ड दिखाया गया तो वहीं, ब्राजील के एमर्सन रायल को 20वें मिनट में रेड कार्ड मिला।वहीं, एक अन्य मैच में चिली को अर्जेंटीना ने 2-1 से हराया। अब चिली को बोलिविया और ब्राजील के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा क्योंकि आखिरी मैच सैंटियागो में चिर प्रतिद्वंद्वी उरुग्वे से है

उरुग्वे ने पराग्वे को 1-0 से हराया और यह विजयी गोल लुइस सुआरेज ने दागा। नए कोच डिएगो अलोंसो के साथ टीम की यह पहली जीत है। ब्राजील (36 अंक) और अर्जेटीना (32 अंक) पहले ही विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। इक्वाडोर के 24 अंक हैं जो उरुग्वे से पांच अंक आगे है। कोलंबिया और पेरू के 17 अंक हैं जबकि चिली के 16 अंक हैं। बोलिविया के 15 अंक हैं जो वेनेजुएला से खेलेगी। दक्षिण अमेरिका से विश्व कप में चार टीमों को सीधे प्रवेश मिलेगा और पांचवें स्थान की टीम अंतरराष्ट्रीय प्लेआफ खेलेगी।

मेहदी तारेमी के गोल की मदद से ईरान ने इराक को एशिया क्षेत्र ग्रुप-ए के मैच में 1-0 से हराकर लगातार तीसरी बार विश्व कप फुटबाल में जगह बनाई। एफसी पोर्तो के स्ट्राइकर तारेमी ने मैच का एकमात्र गोल 48वें मिनट में दागा। उन्होंने मिडफील्डर अली रजा जहांबख्श के पास पर गोल किया। ईरान ने छठी बार विश्व कप में जगह पक्की की है। कोरोना के कारण सिर्फ 10,000 लोगों को स्टेडियम में मैच देखने की अनुमति थी जिसमें 2,000 महिलाएं भी शामिल था। फुटबाल की विश्व संस्था फीफा लंबे समय से ईरान से यह आश्वासन मांगता आया है कि महिलाओं को 2022 विश्व कप फुटबाल के क्वालीफायर देखने दिए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *