चमोली के तीन बाल वैज्ञानिकों का राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन
29वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की राज्य स्तरी प्रतियोगिता 29 फरवरी को ऑनलाइन आयोजित की गई थी। उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद विज्ञान धाम झाझरा देहरादून की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में चमोली से कई छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था, जिसमें जिले से तीन बाल वैज्ञानिकों का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। प्रतियोतिा में पीस पब्लिक स्कूल गोपेश्वर की अपूर्वा ने प्रथम स्थान हासिल किया। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रडुवा चांदनीखाल पोखरी के आशुतोष चौधरी ने उप विषय पारंपरिक ज्ञान में द्वितीय, इसी विद्यालय की कृतिका ने तीसरा स्थान हासिल किया। बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्वयक आरपी थपलियाल ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतियोगिता संभवत: ऑनलाइन होगी।