ठिठुरन भरी सर्दी से मिली राहत:फरवरी की शुरूआत में बारिश की संभावना, फतेहपुर में आज सुबह का न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री
सीकर दक्षिणी हवा से ठिठुरन भरी सर्दी से राहत मिली है। फरवरी महीने के शुरुआत में हल्की बारिश होने की संभावना है। हालांकि बारिश से सर्दी में बढ़ोतरी होने की संभावना नहीं है।
सीकर में दो दिन ने मौसम साफ है। कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर के बाबूलाल कुमावत ने बताया कि फतेहपुर में आज सुबह का न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री रहा। इससे पहले रविवार को न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री और अधिकतम तापमान 25.0 डिग्री रहा। बाबूलाल ने बताया कि शुक्रवार देर रात से जिले भर में दक्षिणी हवा सक्रिय हो चुकी है। ठिठुरन भरी सर्दी से राहत मिली। अब दक्षिणी हवा के चलने से 1 सप्ताह तक हल्की बारिश होने की संभावना है। हालांकि इस बारिश से तापमान में कोई कमी दर्ज नहीं की जाएगी।
कोहरे की संभावना कम
बारिश होती है तो कोहरे जैसी स्थिति देखने को नहीं मिलेगी। बारिश होने के साथ ही मौसम शुष्क हो जाएगा। फरवरी महीने में ही गर्म दिनों की शुरुआत होना शुरू हो जाएगी।
जयपुर मौसम केंद्र ने भी जारी किया अलर्ट
जयपुर मौसम केंद्र ने भी राजस्थान के कई इलाकों में 3 फरवरी से बारिश का अलर्ट जारी किया है। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण राजस्थान के कई इलाकों में इसका असर देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के चलते बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है।