Sun. Apr 27th, 2025

निरीक्षण:जयपुर के प्रोफेसर ने नवजात शिशु इकाई का निरीक्षण किया

झुंझुनूं सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर के प्रोफेसर डॉ. सुनील गोठवाल व महिला अस्पताल के डॉ. रमेशचंद्र शर्मा ने शनिवार को राजकीय बीडीके अस्पताल स्थित नवजात शिशु इकाई का निरीक्षण किया। पीएमओ व वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. वीडी बाजिया ने बताया किया निरीक्षण के दौरान नवजात इकाई में नवजात की देखभाल, उपचार व रिकवरी रेट बेहतर मिली।

उन्होंने बताया कि अस्पताल में दिसंबर महीने में संपूर्ण प्रदेश स्तर पर 87 प्रतिशत अंत के साथ तृतीय स्थान पर रही। नवजात इकाई की रैंकिंग में संक्रमण नियंत्रण, हैंड हाइजीन, डेवलपमेंटल सपोर्टिव केयर, लैमीनार फ्लो, कम वजन वाले बच्चों का उपचार, एंटीबायोटिक का उपयोग, उपचार अवधिक, रोगी सर्वाइवल, कंगारू मदर केयर आदि को ध्यान में रखा जाता है। इस दौरान शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र भांबू, डॉ. सिद्धार्थ शर्मा, नर्सिंग अधीक्षक किशनलाल टेलर, नवजात शिशु ईकाई इंचार्ज राजेंद्र यादव, नर्सिंग अधिकारी अनिता, नीलम, प्रियंका, रूपकला, बबीता आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *