Sun. Apr 27th, 2025

परिवहन आयुक्त ने रिलीज की ‘हर जीवन अनमोल है’ डॉक्यूमेंट्री:डॉक्यूमेंट्री से दिखाई देंगी ट्रॉमा सेंटर की अत्याधुनिक चिकित्सकीय सुविधाएं

जयपुर सवाई मानसिंह चिकित्सालय, ट्रॉमा सेंटर की ओर से चिकित्सकीय सुविधाओं को लेकर ‘हर जीवन अनमोल है’ के नाम से एक डॉक्यूमेंट्री बनाई गई है। डॉक्यूमेंट्री को रिलीज रविवार को परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने किया। इसका लेखन और निर्देशन ट्रॉमा सेंटर के नोडल अधिकारी व वरिष्ठ आचार्य अस्थि रोग डॉ.अनुराग धाकड़ ने किया है। डॉक्यूमेंट्री में आवाज भी उन्होंने ही दी है। 5 मिनट की डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से मरीज ट्रॉमा सेंटर में पहुंचने से लेकर प्राथमिक उपचार, ऑपरेशन, गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में उपलब्ध सुविधाओं के बारे आम नागरिक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, जिससे लोगों को इलाज में भी आसानी हो सकेगी।

इसका प्रसार-प्रचार सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों सहित विभिन्न माध्यमों के जरिए किया जाएगा। सोनी ने कहा कि चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर टीम द्वारा डॉक्यूमेंट्री बनाकर जागरूकता के लिए अभिनव पहल की गई है। इस डॉक्यूमेंट्री को देखने के बाद आमजन में राजकीय चिकित्सा सेवाओं के प्रति और अधिक विश्वास बढ़ेगा। राजकीय चिकित्सा सुविधाओं को लेकर बने कई भ्रांतियां भी दूर होंगी। साथ ही ट्रॉमा सेंटर में अत्याधुनिक चिकित्सकीय तकनीक से घायलों को तुरंत उपचार उपलब्ध कराने के बारे में भी जाना जा सकेगा। इस मौके पर डॉ.धाकड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री के ‘सड़क दुर्घटनाओं से मृत्यु दर में कमी लाने के’ संकल्प के लिए ट्रॉमा सेंटर की टीम लगातार प्रयासरत हैं। डॉक्यूमेंट्री के साथ ही विभिन्न माध्यमों से आमजन को ट्रॉमा सेंटर की जानकारी आगे दी जाएगी, जिससे लोग जागरूक हो सकेंगे और उन्हें बेहतर इलाज मिले इसके प्रयास किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *