पर्यटकों के लिए राेमांच से भरे होंगे रामगढ़ टाइगर रिजर्व के ये 5 व्यू प्वाइंट
बूंदी पर्यटकों के लिए रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में बनाए जाने वाले 5 नए व्यू प्वाइंट किसी रोमांच से कम नहीं होंगे। हर प्वाइंट अपने आपमें एक विशेषता लिए हुए होगा, यानी हर प्वाइंट पर पर्यटक को कुछ नई खुबसूरती देखने को मिलेगी। जीपीएस सिस्टम के माध्यम से टाइगर हिल चेकपोस्ट, मराखोह हिल्स, चल्लर घाटी के बालाजी, कोथ की घाटी की चोटी, झरबंधा की चोटी को व्यू प्वाइंटों के लिए चिन्हित किया गया है। खास बात यह है कि यह सारे प्वाइंट एक ही पहाड़ी पर है।अगले चरण में टाइगर रिजर्व के इन प्वाइंट पर आसानी से पहुंचने के लिए रास्ते डेवलप होंगे। इन रास्तों में भी आने का अलग और जाने का अलग होगा। रामगढ़ रेंज इन प्वाइंट को विकसित करने के लिए उच्चाधिकारियों को प्रपोजल व फोटोग्राफ्स भेजेगा, ताकि आगे की प्रक्रिया शुरू हो सके।
ये एरिया प्राकृतिक सौंदर्य की दृष्टि से बेहतरीन
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों राज्य वन्यजीव बोर्ड सदस्य भरतसिंह ने सीसीएफ शेडूराम यादव, डीसीएफ आलोकनाथ गुप्ता के साथ रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व का विजिट किया था। वे टाइगर हिल से झरबंधा तक घूमे तो उन्हें यह एरिया प्राकृतिक सौंदर्य की दृष्टि से बेहरतीन दिखाई दिया। उन्होंने व्यू प्वाइंट विकसित करने के निर्देश दिए थे।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह जरूरी
रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व देश का 52वां व प्रदेश का चौथा टाइगर रिजर्व है। नोटिफिकेशन का ड्राफ्ट सबमिट हो चुका है, जिसे अब सरकार जारी करेगी। टाइग्रेस की साॅफ्ट रिलीज के लिए एनक्लोजर के लिए टेंडर हो चुके हैं, इसे जल्द तैयार किया जाएगा। उम्मीद है कि मार्च में टाइग्रेस शिफ्ट कर दी जाए। टाइगर रिजर्व बाघों से पूरी तरह से आबाद नहीं हो जाता, तब तक यहां सफारी की शुरुआत नहीं हो सकती।