पेयजल संकट:तिघरिया में पेयजल संकट , लोगों ने किया प्रदर्शन

करौली ग्राम पंचायत तिघरिया मे तीन माह बाद भी नलकूप की मोटर को ठीक नहीं कराने से पेयजल संकट की मार झेल रहे ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर की है। ग्रामीण किरोडी पटैल, मेमसिंह पूर्व उपसंरपंच रमनसिहं, राजेश गुर्जर आदि ने बताया कि गांव के पंचायत भवन के पास स्थित जलदाय विभाग के नलकूप की मोटर विगत 3 महीने पहले जल गई थी जिसे अभी तक विभाग द्वारा ठीक नहीं करवाया गया है । परिणाम स्वरूप गांव में गंभीर पेयजल संकट पैदा हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत करा दिया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। रविवार को इस संबंध में नाराज ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रोष प्रकट किया है। ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से शीघ्र मोटर को ठीक कराने की मांग की है
समस्या का जल्द समाधान करेंगे : जेईएन
खराब मोटर की शिकायत प्राप्त हुई है , एक-दो दिन में मोटर को ठीक करा कर पेयजल आपूर्ति बहाल की जाएगी। – नीरज अग्रवाल, कनिष्ठ अभियंता जलदाय विभाग नांगल शेरपुर