मेयर विवाद:नगर निगम हेरिटेज में मेयर के प्रति नाराजगी काे लेकर विधायक अपने क्षेत्र के पार्षदों काे मनाने में जुटे
जयपुर नगर निगम हेरिटेज में मेयर मुनेश गुर्जर के प्रति पार्षदों की नाराजगी काे लेकर अब विधायक अपने क्षेत्र के पार्षदों काे मनाने में जुटे हैं। पार्षदों के पास साेमवार काे हाेने वाली पार्षद दल की बैठक काे लेकर बुलावे का फाेन आने के बजाए अब नाराजगी के कारणों काे जानने की बात की जा रही है। साथ ही जल्दी ही नाराजगी दूर करने का आश्वासन दिया गया। वहीं, 25-26 जनवरी काे हस्ताक्षर करने वाले कुछ पार्षदों ने अब भी पार्षद दल की बैठक बुलाने की मांग रखी हैं। इसके साथ ही समितियों के गठन करने की मांग भी जाेर पकड़ने लगी है।
मेयर काे लेकर संशय काे दूर करें एमएलए
पार्षदाें ने एमएलए से मेयर के संशय काे लेकर दूर करने की बात कही। पार्षदों का कहना है कि जिस प्रकार मेयर के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान व घटनाक्रम चला है उसके देखते हुए हेरिटेज निगम जाेन क्षेत्र के चाराें विधायक व पार्षद एक साथ बैठ कर इस बारे में लोकतांत्रिक तरीके से निर्णय करें। ताकि भविष्य में मेयर काे लेकर काेई संशय पैदा नहीं हाे। उनके क्षेत्र के कार्याे काे लेकर सुनवाई नहीं हाे रही है। प्रशासन शहरों के संग अभियान में भी उनके कार्याे काे पूरा नहीं किया गया।
जिलाध्यक्ष बनाने काे लेकर बनाया माहौल
इधर, हस्ताक्षर नहीं करने वाले पार्षदों का कहना है कि कांग्रेस जिला अध्यक्ष बनाने काे लेकर माहौैल बनाया गया है, जिसके चलते निगम हेरिटेज के मेयर काे निशाने पर लिया जा रहा है। जिलाध्यक्ष बनाने का मामला संगठन से जुड़ा हुआ है, इसे निगम से जाेड़ दिया।
- पार्षदों से लगातार बातचीत हाे रही है। सभी पार्षदों की शिकायतें सुनेंगे। जल्दी ही पार्षद दल की बैठक बुलाई जाएगी। – प्रताप सिंह खाचरियावास, मंत्री