Tue. Nov 26th, 2024

शेखावाटी में बनेगा पर्यटन सर्किट, 4.75 लाख रुपए मिले:शाकम्भरी, लोहार्गल, महनसर, नवलगढ़, मंडावा, खेतड़ी, अलसीसर व मलसीसर का होगा विकास

झुुंझुनूं शेखावाटी को पर्यटन सर्किट बनाया जाएगा। पर्यटन स्थलों को आपस में जोड़ा जा रहा है, इनका विकास किया जाएगा। इसके लिए बजट प्राप्त हो चुका है। जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। शेखावाटी के प्रमुख पर्यटक स्थलों का विकास कर उनको आपस में जोड़ने के लिए बनी पर्यटन सर्किट योजना का बजट प्राप्त हो चुका है। विकास कार्य 4 करोड़ 75 लाख रुपए प्राप्त हो गए हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में बिन्दु संख्या 210 में इसकी घोषणा की थी। पर्यटन सर्किट में शामिल झुंझुनूं जिले के स्थलों के विकास के लिए लागत प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए पर्यटन विभाग के जयपुर स्थित मुख्यालय पर भिजवा दिए गए थे। उनमें से पहले चरण में 4.75 लाख रुपए मंजूर होकर आ गए हैं। इनमें हर्षनाथ मंदिर का विकास कार्य, फतेहपुर व रामगढ़ में वहां की नगर पालिकाएं करवाएंगी। शेष कार्य राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के माध्यम से होंगे।

यह कार्य होंगे

पर्याप्त रोशनी-शौचालय-पीने के लिए शुद्ध अतिक्रमण हटाने पानी का कार्य -साफ-सफाई-मरम्मत कार्य-सुगम आवागमन-रंग रोगन लिए पर्यटन विभाग सहायक निदेशक देवेंद्र चौधरी ने बताया कि शेखावाटी पर्यटन सर्किट के लिए 4.75 लाख रुपए मंजूर हो गए हैं। इस राशि से पर्यटकों के लिए आधारभूत सुविधाओं का विकास करवाया जाएगा। इसके बाद यह पर्यटक स्थल पहले से ज्यादा आकर्षित हो जाएंगे। सुख सुविधाओं का विस्तार होगा। पहले से ज्यादा पर्यटक आएंगे तो लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *