औली में राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता के लिए मिली मंजूरी
औली में सात से नौ फरवरी तक प्रस्तावित राष्ट्रीय स्कीइंग और स्नोबोर्ड प्रतियोगिता के आयोजन के लिए निर्वाचन आयोग से हरी झंडी मिल गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियों में जुट जाने के आदेश दे दिए गए हैं।
औली में इन दिनों चारों ओर बर्फ जमी हुई है। यहां बर्फीली ढलानों पर इन दिनों उत्तराखंड की टीम के 38 खिलाड़ी खूब पसीना बहा रहे हैं। टीम के खिलाड़ी कोच दिनेश भट्ट के मार्गदर्शन में औली की ढलानों पर खूब अभ्यास कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर संशय की स्थिति भी बनी थी, जिसको लेकर जिला निर्वाचन विभाग ने निर्वाचन आयोग से इसकी अनुमति मांगी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि चुनाव आयोग ने प्रतियोगिता के आयोजन के लिए अपनी अनुमति दे दी है। पूर्व निर्धारित समय पर ही प्रतियोगिताएं होंगी। संबंधित अधिकारियों को प्रतियोगिता की तैयारियों में जुट जाने के निर्देश दे दिए गए हैं।