हल्द्वानी क्रिकेटर्स क्लब ने छह विकेट से जीता मैच
हल्द्वानी। जीएनजी क्रिकेट एरीना की ओर से आयोजित अंडर 16 डेज क्रिकेट लीग में सोमवार को हुए मैच में हल्द्वानी क्रिकेटर्स क्लब ने छह विकेट से उत्तराखंड क्रिकेट एकेडमी को पराजित किया।
हल्द्वानी क्रिकेटर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। मैच के पहले दिन लंच तक उत्तराखंड क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 36 ओवर में सभी विकेट खोकर 67 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हल्द्वानी क्रिकेटर्स ने 22वें ओवर में चार विकेट खोकर जीत दर्ज की। प्लयेर ऑफ द मैच नव्य सचदेवा को दिया गया। पुनीत श्रीवास्तव, निश्चय मेहरा ने अंपायर और हिमांशु ने स्कोरर की भूमिका निभाई।
एक फरवरी को ग्रुप बी के लीग चरण का अंतिम मैच हल्द्वानी कोल्ट्स क्रिकेट क्लब और हल्द्वानी क्रिकेटर्स के बीच सुबह नौ बजे से शुरू होगा।