महानगरों की रोमांचक महाजंग में दबंग दिल्ली ने यू मुम्बई को 6 अंक से हराया
बेंगलुरु, । वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के राइवलरी वीक के तीसरे मैच में सोमवार को दो महानगरों की जंग में दिल्ली ने बाजी मारी। दिल्ली की टीम ने मुम्बई को 36-30 से हराते हुए अंक तालिका के शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। दिल्ली की 15 मैचों में यह नौवीं जीत है जबकि मुम्बई को 14 मैचों में चौथी हार मिली है। वह पांचवें स्थान पर कायम है। दिल्ली की जीत के नायक रहे विजय मलिक, जिन्होंने कुल 12 अंक जुटाए। नीरज नरवाल ने सब्सीट्यूट के तौर पर खेलते हुए 6 अंक लिए और आशू मलिक ने 8 अंक जुटाए। डिफेंस में मंजीत चिल्लर ने चार अंक लिए
30 जनवरी से 6 फरवरी तक चलने वाले राइवलरी वीक के इस बड़े मुकाबले में मुम्बई के लिए कोई खिलाड़ी सुपर-10 या हाई-5 नहीं लगा सका। अभिषेक सिंह ने सबसे अधिक 8 अंक लिए। दोनों टीमें एक-एक बार ऑल आउट हुईं लेकिन असल अंतर दिल्ली के रेडरों ने पैदा किया। उन्होंने 18 के मुकाबले 25 अंक लिए। डिफेंस में हालांकि मुम्बई (10) ने दिल्ली (8) से बेहतर प्रदर्शन किया। चार मिनट के बाद स्कोर 3-3 था। दिल्ली ने हालांकि दो लगातार अंकों के साथ दो अंक की लीड ले ली। आठवें मिनट में वी. अजीत कुमार मुम्बा के लिए पहली डू ओर डाई रेड पर गए लेकिन मंजीत छिल्लर ने उनका शिकार कर स्कोर 6-3 कर दिया।
दिल्ली के लिए आशू डू ओर डाई रेड पर गए और दो डिफेंडर साफ कर दिए। मुम्बा के लिए सुपर टैकल आन था। आशू गए लेकिन हरेंदर और फजल ने उनका शिकार कर स्कोर 5-8 कर दिया। फिर अभिषेक सिंह डू ओर डाई रेड पर गए लेकिन मंजीत ने फिर बाजी मार ली। संदीप दो के डिफेंस में रेड पर गए। डिफेंडरों ने उन्हें लपक लिया। स्कोर 7-9 हो गया था। फिर दिल्ली ने हरेंदर को बाहर कर लीड दो की कर ली। पहले हाफ में तीन मिनट बचे थे और शिवम की बदौलत मुम्बा ने पहले तो 10-10 की लीड ली और फिर 11-10 से आगे हो गए।
दिल्ली ने हालांकि एक अंक लेकर बराबरी की लेकिन इस हाफ की अंतिम रेड से पहले उसने फिर लीड ली लेकिन दिल्ली ने विजय की सफल रेड की बदौलत स्कोर 12-12 कर दिया। दिल्ली हालांकि ऑल आउट की कगार पर थे। ब्रेक के बाद अजीत ने जोगिंदर नरवाल को आउट कर और फिर विजय को लपक मुम्बा ने दिल्ली को ऑल आउट कर 16-14 की लीड ले ली। हालांकि विजय ने दिल्ली को दो अंक दिलाए और फासला कम कर दिया। 10 मिनट बचे थे और स्कोर मुम्बा के पक्ष में 23-22 था।
ब्रेक के बाद अभिषेक ने डू ओर डाई रेड पर मुम्बा को अंक दिलाया। हालांकि विजय ने अगली रेड पर उन्हें डैश कर स्कोर 24-24 कर दिया। सब्सीट्यूट नीरज नरवाल ने दो रेड में दो अंक लिए और बीते पांच मिनट में अपना छठा प्वाइंट लेकर दिल्ली ने लीड ले ली। अगली रेड पर शिवम ने विजय का शिकार किया। पांच मिनट बचे थे और स्कोर 25-25 था। इसके बाद नीरज ने तीसरा अंक लेते हुए दिल्ली को एक अंक से आगे कर दिया। दिल्ली ने सोची-समझी रणनीति के तहत अजीत को लपका और लीड 2 की कर ली।
मुम्बा के लिए सुपर टैकल आन था। शिवम की अगली रेड पर संदीप नरवाल ने गलती की। अब सुपर टैकल आन नहीं था लेकिन नीरज ने दो अंक लेकर दिल्ली को तीन अंक की लीड दिला दी। मुम्बा को बोनस मिला लेकिन सुपर टैकल की स्थिति में नीरज ने अभिषेक का शिकार कर लीड 3 का कर दिया। जशनदीप ने बोनस लिया लेकिन उनका शिकार हो गया। इस तरह दिल्ली ने मुम्बा को ऑल आउट कर पांच अंक की लीड ले ली। समय सिर्फ एक मिनट बचा था। आलइन के बाद विजय ने दो अंक लेते हुए अपना तीसरा सुपर-10 पूरा कर दिल्ली की जीत लगभग पक्की कर दी।