Thu. Nov 7th, 2024

केएल राहुल इस बड़ी वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं खेलेंगे पहला वनडे मुकाबला

नई दिल्ली,  भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी खेलना है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के वनडे टीम के उप-कप्तान केएल राहुल नहीं खेलेंगे। हालांकि वो दूसरे मुकाबले के लिए टीम के साथ जुड़ जाएंगे। पहले वनडे में उनके उपलब्ध नहीं रहने की वजह से ये कयास लगाया जा रहा था कि शायद उन्हें रेस्ट दिया गया है, लेकिन ऐसा नहीं है। इसके पीछे की जो असली वजह थी वो सामने आ गई है। दरअसल केएल राहुल अपनी सिस्टर की मैरिज की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में नहीं खेलेंगे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक पहले तीन भारतीय खिलाड़ियों शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर कोविड पाजिटिव पाए गए थे और इसके बाद लग रहा था कि पहले मैच के लिए उन्हें शायद टीम में बुलाया जा सकत था, लेकिन राहुल का अपनी बहन की शादी में व्यस्त होने के कारण अब यह पक्का हो गया है कि वह दूसरे वनडे से ही उपलब्ध होंगे। अब टीम में पहले वनडे के लिए मयंक अग्रवाल और इशान किशन को शामिल किया गया है।

मुताबिक केएल राहुल अपनी बहन की शादी की वजह से पहले वनडे मैच में नहीं खेलेंगे, हालांकि उनकी सिस्टर की शादी कब है इसकी जानकारी हासिल नहीं हो पाई है। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 9 फरवरी को दूसरा वनडे मैच खेलना है ऐसे में उससे तीन दिन पहल यानी केएल राहुल को 6 फरवरी को टीम के साथ जुड़ना होगा ताकि वो तीन दिनों की अनिवार्य आइसोलेशन अवधि को पूरा कर सकें। वहीं भारतीय टीम में तीन खिलाड़ियों के कोविड पाजिटिव पाए जाने के बाद अब जो टीम घोषित की गई थी उसमें सिर्फ पांच बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली, रिषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, और आलराउंडर दीपक हुडा ही बचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *