जायजा:मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने किया पीएम आवास योजना व मनरेगा कार्यों का निरीक्षण, लिया जायजा
टोंक मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद टोक देशलदान ने बुधवार को उपखण्ड क्षेत्र में देवली शहर के समीप स्थित ग्राम पंचायत गावड़ी में नरेगा कार्यों एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बुधवार दोपहर मुख्य कार्यकारी अधिकारी देशलदान ने क्षेत्र में चल रहे मां नरेगा कार्यों एवं पीएम आवास योजना का जायजा लेने के लिए देवली पहुंचे। इसके बाद उन्होंने गांवड़ी ग्राम पंचायत में चल रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने पीएम आवास योजना की भी जानकारी ली। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शौचालय कालानाड़ा, प्रधानमंत्री आवास लाभार्थी संपत देवी व मीरा देवी के आवास का निरीक्षण भी किया। उन्होंने नरेगा कार्य के तहत गावड़ी में बैरवा बस्ती पानी की टंकी से दुर्गापुरा की ओर चल रहे ग्रेवल कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी भारत भूषण गोयल, पंचायत समिति विकास अधिकारी मुकेश पोरवाल, प्रशासनिक अधिकारी कौशल किशोर पारीक, सहायक अभियंता सरदार सिंह, सरपंच बजरंग लाल धाकड़, जेटीए ओम प्रकाश वर्मा, बनवारी लाल बैरवा, पंचायत सहायक अनिरुद्ध गौतम, कनिष्ठ सहायक रोहिताश सांसी आदि मौजूद थे।