जयसिंहपुरा खोर व नाई की थड़ी क्षेत्र के 2 लाख लोगों की प्यास बुझेगी, नई पेयजल लाइन बिछेगी
जयपुर शहर के जयसिंहपुरा खोर व नाई की थड़ी क्षेत्र में 24.46 करोड़ रुपए खर्च कर नई पेयजल पाइपलाइन डाली जाएगी। इससे करीब सवा लाख लोगों को फायदा मिलेगा। जलदाय मंत्री महेश जोशी ने पेयजल प्रोजेक्ट व पाइपलाइन के कार्यों का बुधवार को शुभारंभ किया है।
इसके बाद क्षेत्र के करीब एक लाख लोगों को बीसलपुर प्रोजेक्ट से पेयजल सप्लाई होने लगेगी। प्रोजेक्ट व पाइपलाइन का काम अक्टूबर 2023 से पहले पूरा हो जाएगा। जलदाय मंत्री महेश जोशी ने मानपुर सड़वा में मदीना मस्जिद के पास बोरिंग के कार्य का भी शुभारंभ किया।
जलदाय मंत्री महेश जोशी ने बताया कि जयसिंहपुरा खोर क्षेत्र में बीसलपुर से 37 हजार 654 लोगों को 58.5 लाख लीटर पेयजल सप्लाई हो रही है। नए कार्यों से 81 हजार 326 की आबादी को फायदा मिलेगा। यहां 7 लाख लीटर क्षमता का उच्च जलाशय, न्यू फिल्टर प्लांट व 10 लाख लीटर क्षमता का उच्च जलाशय का निर्माण तेजाजी पम्प हाऊस परिसर में होगा।
प्रोजेक्ट के तहत 3.576 किलोमीटर नई राइजिंग लाइन तथा 148.91 किलोमीटर नई वितरण लाइन डाली जाएगी। नाई की थड़ी क्षेत्र में बीसलपुर से 17 हजार 263 लोगों को रोजाना 26.8 लाख लीटर पेयजल सप्लाई किया जा रहा है। नए प्रोजेक्ट से 37 हजार 284 की आबादी को फायदा मिलेगा। नाई की थड़ी क्षेत्र में 12.5 लाख लीटर क्षमता का उच्च जलाशय बनाया जाएगा। प्रोजेक्ट के तहत 3.422 किलोमीटर नई राइजिंग लाइन तथा 92.718 किलोमीटर नई वितरण लाइन डाली जाएगी।