भारत के खिलाफ किया था डेब्यू, श्रीलंका का ये तेज गेंदबाज भारत दौरे के बाद हो जाएगा रिटायर
भारतीय टीम के फरवरी-मार्च महीने श्रीलंका की मेजबानी करनी है। भारत के खिलाफ श्रीलंका की टीम टेस्ट और टी20 सीरीज खेलने दौरा करेगी। यह सीरीज उनके अनुभवी तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल का आखिरी इंटरनेशनल दौरा होगा। उन्होंने सीरीज की शुरुआत से पहले अपने संन्यास की घोषणा कर दी है।
श्रीलंका क्रिकेट टीम दो टेस्ट और तीन टी20 सीरीज खेलने के लिए इस महीने भारत का दौरा करने वाली है। यह सीरीज टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल का आखिरी दौरा होने वाला है। बुधवार 2 फरवरी को आइसीसी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि लकमल ने भारत के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया है।
34 साल के हो चुके इस तेज गेंदबाज ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के एक पत्र लिखकर बुधवार 2 फरवरी को अपने संन्यास लेने के फैसले से सबको अवगत कराया। उनके इंटरनेशनल करियर के लिए क्रिकेट बोर्ड का उन्होंने धन्यवाद जताया। पत्र में लिखा गया, ‘मैं श्रीलंका क्रिकेट द्वारा देश की तरफ से खेलने का मौका देने के लिए हमेशा ही आभारी रहूंगा। मुझ पर विश्वास जताया कि मातृभूमि के सम्मान को बढ़ा सकता हूं। बोर्ड के साथ जुड़कर काम किया जिससे मेरे निजी जीवन में बेहतरी आई और मेरा निजी विकास भी हुआ। मैं सभी साथ में खेले खिलाड़ियों के साथ तमाम कोच, टीम मैनेजमेंट और कोचिंग स्टाफ का दिल से आभार जताना चाहूंगा।”
सुरंगा लकमल का इंटरनेशनल करियर
साल 2009 में भारत के खिलाफ सुरंगा ने वनडे सीरीज डेब्यू से इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। एक साल बाद नवंबर 2010 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उनको टेस्ट डेब्यू का मौका मिला। 2011 में पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला। लकमल ने 68 टेस्ट मैच में 168 विकेट चटकाए। 4 बार एक पारी में 5 विकेट हासिल किया। 86 वनडे में इस गेंदबाज के नाम 109 विकेट हैं। जबकि 11 टी20 में 8 विकेट मिले