Thu. Nov 7th, 2024

वसूली अभियान:बिजली बिलों के 70.45 करोड़ रुपए बकाया, अभियंताओं ने की सख्ती, 828 कनेक्शन काटे

टोंक जयपुर डिस्कॉम की टीमों ने सख्ती बरतते हुए बिजली बिलों की बकाया राशि जमा नहीं कराने पर जनवरी माह में 828 कनेक्शन काट दिए।जयपुर डिस्काॅम के एसई जेके मिश्रा के अनुसार इन उपभोक्ताओं पर 54 लाख 34 हजार रुपए की राशि बकाया चल रही थी। उल्लेखनीय है कि जयपुर विद्युत वितरण निगम की ओर से जिले में राजस्व वसूली को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके चलते बिजली बिलों की बकाया राशि जमा नहीं कराने पर अभियंताओं ने जनवरी माह में निगम की ओर से सख्ती बरतते हुए बिल की राशि जमा नहीं करवाने वाले 828 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए। इनमें टोंक शहर के 112, ग्रामीण के 35, उनियारा के 69, पीपलू के 167, निवाई शहर के 52, निवाई ग्रामीण के 17, मालपुरा के 61, डिग्गी के 126, देवली के 19, दूनी के 58 एवं टोडारायसिंह उपखंड के 112 उपभोक्ताओं के कनेक्शन शामिल है। डिस्कॉम के एसई के अनुसार जनवरी माह के दौरान जिले में निगम की ओर से मासिक राजस्व निर्धारण के अलावा 2 करोड़ 50 लाख रुपए की अतिरिक्त वसूली की गई है। वर्तमान में टोंक जिले में सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं पर लगभग 70 करोड 45 लाख रुपए की राशि बकाया चल रही है। इन सभी उपभोक्ताओं को बकाया जमा कराने को लेकर नोटिस जारी किए गए है। अब बिल जमा नही होने पर कनेक्शन काट कर राजस्व वसूली की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *